कोरची तहसील मे बिजली गिरने से भेड और बकरी मालिक को हुआ भारी नुकसान…!

124

कोरची तहसील मे बिजली गिरने से भेड और बकरी मालिक को हुआ भारी नुकसान
 

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.10 सितंबर 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर :- कोरची मुख्यालय से 12 से 13 किलोमीटर के अंतर पर सावली के जंगलों मे राजस्थान के मेढकर बकरी और भेडी को लेकर रकने  के दौरान कल रात मे अचानक से बिजली गिरने से 100 से 110 बकरी और भेडि कि घटना स्थल पर ही मुत्यु हो जाने से भेडकर का पाच से छे लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कोरची तहसील मे हर वर्ष राजस्थान के लोग भेड और बकरी चराने के लिए आते है इस वर्ष भी इनके दो डेरो का आना हुआ है। जिसमे एक डेरा बेलगांव परिषर मे और दुसरा डेरा सावली परिषर मे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसमे 7 से 8 लोगों का परिवार का समावेश है और यह लोग लगभग 1000 जानवर लेकर अपना प्रवास करने के दौरान दि. 09 सितंबर 2021 को रात 10 बजे के दौरान बिजली कि गडगडाहट के बिच तेज बारिश होने लगी। इनके डेरे मे 100 से 110 बकरी और भेडि के पास बिजली गिरने से  जानवरो की जगह पर ही मुत्यु हो गई।

इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही, कोरची के तहसीलदार छगनलाल भंडारी 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलकर घटना की जानकारी प्राप्त की है।