स्थानीय गुनाह शाखा के दल ने जिले के अनेक अवैध सट्टेबाजों को धर दबोचा..! कार्रवाई से अब तक बचते आ रहे बडे सटोरियों का खेल अब भी जारी है?

189

स्थानीय गुनाह शाखा के दल ने जिले के अनेक अवैध सट्टेबाजों को धर दबोचा..!

कार्रवाई से अब तक बचते आ रहे बडे सटोरियों का खेल अब भी जारी है?

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 10 सितंबर 2021

पुरी खबर :- दि.09 सितंबर 2021 को चंद्रपुर जिले में अनेक जगहों में चल रहे बडे प्रमाण मे सट्टे की जानकारी लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बालासाहेब खाड़े को मिलने पर उन्होंने स्थानीय गुनाह शाखा के अनेक दल तैयार कर, कार्यवाही करने का आदेश जारी किया। जिसके आधार पर दल ने जानकारी हासिल कर चंद्रपुर जिले में अनेक ठिकानों पर धाड़ डालकर, चंद्रपुर जिले में चल रहे अवैध सट्टा मटका के अपराध में शामिल 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनको विरुद्ध 12(अ) धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही मे 79 हजार 290 रुपये नगदी जप्त किए गए हैं।

 

  • ‌इस कार्यवाही मे पुलिस स्टेशन माजरी मे अपराध क्र. 190 कलम 12(अ) के अंतर्गत कार्रवाई कर 30 हजार 260 रु जप्त कर पाच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
  • ‌पुलिस स्टेशन रामनगर अपराध क्र. 890 कलम 12(अ) के अंतर्गत 16 हजार 155 रु जप्ती कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
  • ‌पुलिस स्टेशन वरोरा अपराध क्र. 646 कलम 12(अ) के अंतर्गत कार्रवाई कर 11 हजार 710 रु जप्त कर एक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
  • ‌पुलिस स्टेशन सावली अपराध क्र.170 कलम 12(अ) के अंतर्गत कार्रवाई कर 11 हजार 710 रु जप्त कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
  • ‌पुलिस स्टेशन भद्रावती अपराध क्र 302 कलम 12(अ) के अंतर्गत कार्रवाई कर 26 सौ 5 रू जप्त कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
  • ‌पुलिस स्टेशन भद्रावती अपराध क्र 303 कलम 12(अ) के अंतर्गत कार्रवाई कर 32 सौ 5 रु जप्त कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
  • पुलिस स्टेशन कोरपना अपराध क्र. 119 कलम 12(अ) के अंतर्गत कार्रवाई कर 16 सौ 85 रू जप्त कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
  • ‌पुलिस स्टेशन मुल अपराध क्र. 431कलम 12(अ) के अंतर्गत कार्रवाई कर 19 सौ 60 रू जप्त कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है
यह कार्यवाही पुलिस अधिक्षक अरविंद सालवे इनके मार्ग दर्शन मे पुलिस निरीक्षक बाला साहेब खाडे स्थानीय गुनाह शाखा इनके नेतृत्व मे अधिकारी और कर्मचारी इनके दल ने कि है।

अब भी बडे सटोरिये पुलिस कि पहुच से दुर?

  • ‌एक साथ कई स्थान पर सट्टा बाजारीयो पर कार्रवाई करने से सट्टेबाजी के व्यापार मे लिप्त सटोरियों मे हडकंम्प मचा हुआ है वहीं कार्रवाई से अब तक बचते आ रहे बडे सटोरियों का खेल अब भी जारी है? अब भी कई ऐसी तहसील है जहां पर सटोरियों निर्भरता से अपने व्यापार को दिन दुना रात चौगुनी तरक्की करवा स्थानीय कार्रवाई कर्ताओ से मधुर संबधों के चलते कार्रवाई से बचते चले आ रहे है। और चन्द्रपुर जिले मे पेर फैला कर अपने व्यापार कि शाखाऐ बना कर चुनौती दे रहे हैं?