कारगिल विजय दिवस पर पुर्व सैनिको का सत्कार

295

कारगिल विजय दिवस पर पुर्व सैनिको का सत्कार

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.26 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस:- 26 जुलै 1999 मे भारत-पाकिस्तान का कारगिल युद्ध एक ऐतिहासिक युध्द माना जाता है। 60 दीन लगातार चलने वाले, इस युध्द मे भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान के 3 हजार सैनिकों को धुल चटाने के बाद जंग मे विजय हाशील की और ऊंची चोटियों में भारत का ध्वज लहराया।

शहीदो के इस कारगिल दिवस पर घुग्घुस काॅग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजु रेड्डी की ओर से पुर्व सैनिक संदीप टीपले, विनोद देरकर, कमल सिंग, सैनिकों का शाल, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस समय काॅग्रेस कामगार नेता सय्यद अनवर, सचिन कोडावार, विशाल मादर, इर्शाद कुरैशी, बालकिशन कुळसंगे, नुरूल सिद्दीक, रोशन दंतलवार, रीयाज शेख, सुनिल पाटील, आरीफ शेख, राकेश खोब्रागडे, अन्य कार्यकर्त्ताओ कि बडी संख्या मे उपस्थित रहीं।