पालकमंञी विजय वडेट्टीवार ने घुग्घुस का दौरा किया, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर दीपज्योत कर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया

315

पालकमंञी विजय वडेट्टीवार ने घुग्घुस का दौरा किया, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर दीपज्योत कर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.19 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस:- चन्द्रपुर जिले मे शराब पर बंदी हटने, घुग्घुस मे नगर परिषद का निर्माण होने पर प्रथम आज पालकमंञी विजय वडेट्टीवार का एसीसी चांदा सिमेट कारखाना मे कामगारो के वेतन वृद्धि कराने के संदर्भ मे दौरा हुआ है। आज पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार ने एसीसी चांदा सिमेट कारखाना मे पहुचकर कंपनी मे ठेकेदारी पध्दत से हो रही कामगारो के वेतन वृद्धि के लिए कंपनी व्यवस्थापक अनिल गुप्ता, एच आर हेड पुष्कर चौधरी, सि एस आर विजय खटी, से मुलाकात कर कामगारो को न्युत्तम वेतन 21 हजार रू देने कि बात रखी, इस बैठक मे कंपनी व्यवस्थापक न्युनतम वेतन 21 हजार रू देने के लिए राजी हो गई।

 

कंपनी से चर्चा होने बाद पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार घुग्घुस के तहसिल कार्यलय मे पहुचकर यहा पर बन रहे डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर के पुतले को दिपज्योत और कॅडेल लगाकर पुजा अर्चना कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले मे अधुरे कार्य को एक करोड़ रू देने की मंजूरी दी इसके उपरांत मे घुग्घुस मे नया काॅग्रेस कार्यलय का पालक मंत्री के हाथों उदघाटन किया गया। कार्यक्रम मे चंद्रपुर ग्रामीण जिल्हा अध्यक्ष प्रकाश देवतळे, घुग्घुस शहर अध्यक्ष राजु रेड्डी, रोशन पचारे, पवन आगदारी, सय्यद अनवर, आदी कार्यकर्त्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे।