बूचड़खाना जा रहे 57 मवेशियों को बचाया

34

बूचड़खाना जा रहे 57 मवेशियों को बचाया

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .01 फरवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 पूरी खबर:-चंद्रपुर बुधवार की रात करीब 3 बजे एक ट्रक में अवैध रूप से गोवंश ले जाने की गोपनीय सूचना मिलने पर व्यूहरचना बनाकर पुलिस ने संदिग्ध ट्रक का पीछा किया. गौरव पेट्रोल पंप कापनगांव के पास ट्रक क्र. एमएच 40 वाय 0696 की तलाशी ली गई तो उसमें 57 गोवंश पाये गए. आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस द्वारा जब्त 57 जानवरों की कीमत 6 लाख और दसपहिया ट्रक की कीमत 10 लाख रुपये ऐसा कुल 16 लाख रुपये का माल पुलिस ने जब्त किया. आरोपी पर संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्र परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे, राजुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के मार्गदर्शन मैं ओमप्रकाश गेडाम पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस ना. संपति बंडी, आकाश पिपरे, दिनेश देव्हाडे ने की है. आगे की जांच राजुरा पुलिस कर रही है.