डेवलपर्स ने की 2.36 करोड़ रु. की हेराफेरी

54
डेवलपर्स ने की 2.36 करोड़ रु. की हेराफेरी
फॉर्च्यून इंफ्रा के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
 
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .01 फरवरी 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
 पूरी खबर:-चंद्रपुर यहां की फॉर्च्यून इंफ्रा एंड डेवलपर्स कंपनी में निवेशकों द्वारा जमा की गई 2 करोड़ 36 लाख की रकम की हेराफेरी के आरोप में दुर्गापुर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अत्यधिक रिटर्न्स के साथ मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग स्कीम्स के तहत उनसे बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश करवाई. लेकिन निवेश की समयावधि खत्म होने के बाद भी निवेशकों को उनकी वांछित रकम नहीं लौटाई. इस संदर्भ में गड़चांदुर निवासी रेवनात एकरे की शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस ने इस कंपनी से जुड़े 5 आरोपियों के खिलाफ 2 करोड़ 36 लाख से अधिक रकम की हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोपियों में टेकुला मुक्तिराज रेड्डी, भालचंद्र गणेश वड्सकर, अंजना रमय्या वेलम, मोतीलाल सरकार, अमोल गणेश महाजन का समावेश है.
मागासवर्गीय नागरी पतसंस्था में भी 49 लाख का घोटाला
जिले में स्थित जिला मागासवर्गीय नागरी सहकारी पतसंस्था में भी 49 लाख से अधिक रकम की हेराफेरी के आरोप में पुलिस ने इस पतसंस्था के अध्यक्ष समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में पतसंस्था के अध्यक्ष गौतम जीवने, उपाध्यक्ष अजीत भड़के, प्रबंधक राजाराम भड़के, संचालक विवेक आत्माराम नले, लोकचन्द रेदुलील लिव्हारे, देवराव राघोबा पिंपलकर, सुभद्रा अनिल निरापुरे, गीता वासुदेव दास, गीता विजय पालनवार तथा रवीन्द्र दामोदर बोरकर का समावेश है. उपरोक्त कार्रवाई रमनकुमार निमकर की शिकायत पर रामनगर पुलिस द्वारा की गई है.