एक ही रात मे चार घरो मे सेंधमारी से परिषर के नागरिको मे दहशत, लोगो ने शराब शुरु होने से चोरी की घटनाए बडने का कारण ठहराया?

189

एक ही रात मे चार घरो मे सेंधमारी से परिषर के नागरिको मे दहशत,

लोगो ने शराब शुरु होने से चोरी की घटनाए बढने को कारण ठहराया?

चंद्रपूर/महाराष्ट्र
दि. 07 नवंबर 2021
संवाददाता-हनिफ शेख

पुरी खबर घुग्घुस:  शनिवार कि मध्य रात्री मे म्हातादेवी और महाकाली नगरी मे एक ही रात चार घरो मे सेंधमारी कि घटणा हुई। इस घटना मे 28 हजार रू नगदी और कुछ चांदी के जेवर अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार कि रात म्हातादेवी मार्ग पर महाकाली नगरी मे किसी अज्ञात चोर ने प्रमोद उपाध्य के घर मे लगा ताला तोडकर अलमारी में रखे 28 हजार रू नगदी तो रघुनाथ वानखेडे के घर से चांदी के सामग्री लेकर भाग गए वही म्हातादेवी के निवासी मुन्ना मेश्राम, डाॅ सुनिल दुधे    दिपावली पर्व पर बाहेर गांव के लिए गए हुए थे चोर सेंधमारी मे यह दोनों के घर मे भी ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन दोनों घर से चोर को कुछ प्नाप्त नही हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि ज़िले मे शराब के सुरू होने से चोरी, डकैती, झगड़ा,जैसे अपराध बढ गए है। पुलिस  इस तरह की घटनाओं को रोकने मे असफल है। गांव वाले का कहना है कि क्षेत्र मे पुलिस कि गस्ती सही नही होने से चोरी जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं। गांव मे इस तरह कि छोटी बढी  घटना होने के बावजूद भी गांव का पुलिस पाटील घटना स्थल तक पहुचकर जायजा तक नही लेता है।घुग्घुस पुलिस ने घटना स्थल मे पहुचकर पंचनामा किया डांग स्काड बुलाकर अज्ञात चोर कि तलाशी सुरू कर दी है।