नकोडा मे पाणी टाकी काटनेवाले भंगार चोर गिरफ्तार

635

नकोडा मे पाणी टाकी काटनेवाले भंगार चोर गिरफ्तार

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि 14 अगस्त 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस: से कुछ ही दुरी पर सिमेट नगर नकोडा गांव मे 6 ऑगस्ट कि रात पानी कि टाकी (लोहे कि चादरवाली) और पानी आपूर्ति के लिए बिछाई गई लोहे कि पाईप लाईन काटने वाले तीन अपराधियों को 12 अगस्ट घुगघुस पुलिस पकडकर हिरासत मे लिया है।

घुग्घुस से निकटस्थ नकोडा गांव मे पिछले सप्ताह 6 ऑगस्ट कि रात कुछ अज्ञात चोरो ने मिलकर वेकोली कि बंद पडी पानी कि टाकी और पानी आपूर्ति के लिए बिछाई गई लोहे कि पाईप को गॅस कटर से काटने के बाद टाटा सूमो, मालवाहक गाड़ी से लेकर फरार होने कि घटना को वेकोली सुरक्षा रक्षक महेन्द्र पुडलिक बोढे ने घुग्घुस पुलिस स्टेशन मे अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस चोरी प्रकरण मे घुग्घुस पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ 379 (34) कलमनुसार अपराध दर्ज किया था फिर मामलें पर घुग्घुस पुलिस ने बडी तेजी के साथ अज्ञात चोर को ढुढना सुरू कर दिया चोरी के पुरे मामलें कि छानबीन करने पर एक सप्ताह बाद घुग्घुस पुलिस ने भंगार चोरी का मुख्य सुत्रधार नौशाद शहादउल्लाह कुरैशी (30) सहित मोसीन निसार शेख (24) जमाल जहीर शेख (35) तीन स्थानिक आरोपीयो को गिरफ्तार किया और चोरी के लिए उपयोग मे लाए गए सामग्री गॅस कटर, टाटा सूमो क्र एम एच 12 डीएम 5252 गॅस सिलेडर, चुराई गई लोहे कि चादर समेत कुल 12 लाख 24 हजार का मुद्दामाल जप्त किया गया यह कारवाई पोलिस निरीक्षक राहुल गांगुर्डे, उप,पोलिस निरीक्षक गौरीशंकर आमटे, रंजित बुरसे, महेन्द्र वन्नकवार, रवि वाभीटकर, सचिन डोहे, ज्ञानेश्वर जाधव, नितीन मराठे, प्रकाश करमे अदी ने कि है निवेदन मे नकोडा गांव मे बढ रहे अपराध को रोकने के लिए  सरपंच किरन बांदुरकर ने पुलिस प्रशासन से कि है