SHREE OMTEE ROLING MILL में चोरी की घटना में नया खुलासा चोरों ने कम्पनी का किया 70 से 80 लाख का नुक़सान..

738

SHREE OMTEE ROLING MILL में चोरी की घटना में नया खुलासा

चोरों ने कम्पनी का किया 70 से 80 लाख का नुक़सान..

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 04 अगस्त 2021

पुरी खबर:  चन्द्रपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर पर SHREE OMTEE ROLING MILL में बिते दिनों हुई चोरी की घटना में एक नया मोड़ आ गया है। इस कम्पनी में चोरों ने दो ट्रांसफार्मर के पुर्जे खोल कंपनी को लाखों का नुकसान किया है। यह कंपनी के संबंधित अधिकारी से पूछताछ करने पर पता चला कि कंपनी का जो ट्रांसफार्मर के पुर्जों को चोरों ने चुराया है उस दोनों ट्रांसफार्मर की लगभग कीमत 70 से 80 लाख रुपय है।

इतना भारी नुकसान इन चोरों ने ट्रांसफार्मर तांबा निकालकर बेचा और उसमें आठ बैरल ऑयल जिसकी कीमत भी लाखों में बताई जा रही है। उसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने एक सुमो जिसमें इंजन नहीं है। वह सुमो जप्त कर और 70 किलो के आसपास ताबे की तार जब्ती कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी ने पडोली पुलिस को और तीन अपराधियों के शामिल होने की बात कबूल की पर अब तक पुलिस के हाथों तीनों फरार अपराधीयो के ना लगने से चोरी की घटना के पीछे के किरदारो का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक चोरी की घटना में घुग्घुस के किसी बड़े अपराधी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है पर वह मुख्य अपराधी अभी भी खुलेआम घुग्घुस शहर में घूमकर पडोली पुलिस को चुनौती दे रहा है।

इस पुरी चोरी की घटना में ना समझने वाली बात यह है कि बिना इन्जन की सुमो से चोरों ने चोरी की कैसे होगी?

MH40 P 712 के वर्तमान मालक का नाम क्या उन फरार तीन अपराधियों में दर्ज है? क्योंकि आर टी ओ की आर सी के अनुसार जप्त की गई सुमो नागपुर के किसी अमर बि ख़ैरे के नाम पर रजिस्टर है।

इस पुरी चोरी की घटना में 5252 का रहस्य सामने आया है। इसका पर्दा फाश होना आज समय की मांग है।

इस पुरे प्रकरण मे मुख्य अपराधी की पहुंच हावी है या फिर लालच का खेल खेला जा चुका है?
ऐसे कई प्रश्न आज जनता में उठ रहे है।