जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, किन राज्यों में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे…।

257

जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, किन राज्यों में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे…।

जुलाई में अलग-अलग त्योहारों की वजह से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI के अनुसार रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद जैसे त्यौहारों के कारण जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि जुलाई में किन राज्यों में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे।

  • 4 जुलाई – रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 जुलाई – 11 जुलाई – शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 जुलाई- सोमवार रथ-यात्रा त्यौहार के कारण भुवनेश्वर और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 जुलाई- मंगलवार कोभानु जयंती की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जुलाई – बुधवार को दुरुकपा तेस्ची त्यौहार के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 जुलाई – शुक्रवार को देहरादून में हरेला त्यौहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 जुलाई – शनिवार को खर्ची पूजा के कारण अगरतला- शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 जुलाई- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
  • 19 जुलाई- सोमवार को Guru Rimpoche Thungakar के गंगटोक में इस दिन बैंक बंद रहते हैं।
  • 20 जुलाई- मंगलवार को बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम के बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 जुलाई- बुधवार को अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, न्यू दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद का त्यौहार 21 जुलाई को है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 जुलाई – 25 जुलाई – शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।