शिवा वाझरकर हत्याकांड, पुलिस ने हत्या मे शामिल आठ हत्यारों को किया गिरफतार 

118
शिवा वाझरकर हत्याकांड, पुलिस ने हत्या मे शामिल आठ हत्यारों को किया गिरफतार 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .19 जनवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 पूरी खबर:-चंद्रपुर शहर में बीते दिन हुई नव युवक की हत्या से संंनसनी फ़ैल गई. युवक शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे सेना का शहर अध्यक्ष था. शिव सेना शहर अध्यक्ष की हत्या से समर्थको का हुजूम पुलिस थाने में दौड़ पड़ा. समर्थक अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए, अपने सुत्रो को सक्रिय किया.
प्रसासन में हलचल हुई और गणतंत्र दिन के एक दिन पूर्व हुई घटना से पुलिस प्रसासन चाक चौबंद होकर शहर में, अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. जिसमें शहर के आसपास के थानो से बुलाए गए, पुलिस दल को लगाया गया. रामनगर पुलिस थाने अंतर्गत हुई घटना के कारण रामनगर पुलिस थाने और हत्या की जगह को छावनी मे तब्दील कर दिया गया. जिले के आला अधिकारी हत्या की जगह पहुंचकर अपराधियों की खोज जारी की, और कुछ ही घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
वही हत्या की घटना सुनकर लोगों का जमावड़ा रामनगर पुलिस स्टेशन मे जमा हुआ. कुछ लोगो ने पुलिस पर आरोप मढ़े और कुछ लोगो ने पुलिस का सहयोग किया. पुलिस ने अपनी पुरी कर्तव्य निष्ठा से काम करते हुए, कुछ ही घंटों में पुरे हत्या कांड से पर्दा उठाया.
 मृतक शिवा मिलिंद वाझरकर यह ठेकेदार है. और उसी का मित्र हिमांशु यह दोनों दो कुछ वर्ष पुर्व स्वप्निल काशीकर की ठेकेदारी का काम देखा करते थे. पर कुछ दिनों बाद शिवा वाझरकर ने अपना अलग कारोबार शुरू किया. शिवा की पकड़ उसके कार्यकर्ताओ में अच्छी थी. इसे देखते हुए उसे शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे सेना का चंद्रपुर शहर अध्यक्ष बना दिया गया.
शिवा जब स्वप्निल काशीकर के साथ था. तब स्वप्निल काशीकर ने शिवा के नाम से EMI पर बुलेट मोटरसाइकिल की खरीदारी की थी. वह मोटरसाइकिल स्वप्निल काशीकर ने अपने पास ही रखी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि, स्वप्निल काशीकर ने EMI भरना बंद कर दिया था. जिसके कारण शिवा EMI भरने के लिए कहता इसी कारण उसका विवाद होता रहता , यही विवाद शिवा की हत्या का मुख्य कारण होने का बताया जा रहा है.
शिवा ने हत्या की शाम को फोन पर EMI भरने के लिए हिमांशु को कहा और फोन पर ही बहस होने लगी. बहस बढ़ने पर शिवा के साथ कुछ दोस्त मिलकर, स्वप्निल काशीकर के अग्रवाल क्लासेस के समीपस्थ कार्यालय पहुंचे. जहां स्वप्निल काशीकर, हिमांशू कुमरे, चैतन्य आसकर, रिजवान पठान, नाजिर खान, रोहित पितरकर, सुमीत दाते, अन्सार खान आदि पहले से मौजूद थे. यहां उनकी बहस होने लगी और अचानक से हिमांशु ने शिवा वाझरकर पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.  हमला होते ही शिवा जमीन पर गिर गया. शिवा के ज़मीन पर गिरने पर हिमांशु के दोस्तों ने लात घुसो से शिवा को मारना शुरू किया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
गिरफ्तार आरोपियों में 1) हिमांशू कुमरे, 2) स्वप्निल काशीकर, 3) चैतन्य आसकर, 4) रिजवान पठान, 5) नाजिर खान, 6) रोहित पितरकर, 7) सुमित दाते, 8) अंसार खान का समावेश है. तुकूम परिसर के हनुमान नगर निवासी निलेश भगवान हिवराले की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया.