गोला बारूद का धमाका २० से अधिक मृत्यु 

79

गोला बारूद का धमाका २० से अधिक मृत्यु

रिपोर्टर:- रमाकांत यादव जिला प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क  whatapp 9175516885                                  
दिनांक:-१७/१२/२०२३
चंद्रपुर/ महाराष्ट्र

पूरी खबर:- नागपुर में सोलर एक्सप्लोरी कंपनी में जोरदार धमाका हुआ है. रविवार सुबह करीब ९ बजे हुए इस धमाके में २० लोगों की मौत हो गई है. बताया गया है कि यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब कंपनी गोला-बारूद बना रही थी। इस बीच, घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
नागपुर स्थित सोलर एक्सप्लोरेशन कंपनी रक्षा क्षेत्र के लिए गोला-बारूद बनाती है। यह कंपनी नागपुर के बाजारगांव गांव में स्थित है। कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग का काम शुरू था। उसी समय अचानक विस्फोट हो गया. रविवार सुबह ९ बजे हुए इस विस्फोट में १५ लोगों की मौत हो गई, जबकि ९ लोगों को बचा लिया गया है. यह कंपनी रक्षा क्षेत्र से जुड़े गोला-बारूद के निर्माण से जुड़ी है. इसमें भारी मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. संभव है कि यह विस्फोट इसी रसायन के कारण हुआ हो. यह आग वास्तव में किस कारण से लगी यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।