कामगारों का दीपावली बोनस हड़पनेवाली जीआरएन कंस्ट्र. कं. पर कार्यवाही की मांग..

127

कामगारों का दीपावली बोनस हड़पनेवाली जीआरएन कंस्ट्र. कं. पर कार्यवाही की मांग

 कामगारों ने आंदोलन का किया इशारा.!

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.29 अक्टूबर 2022
रिपोर्ट:- रमेश निषाद बल्लारपुर (संवाददाता)

पुरी खबर:- महाराष्ट्र के बल्लारपुर एरिया में आनेवाली पवनी दो में कार्यरत जीआरएन कंस्ट्रक्शन कंपनी में 310 कामगार दिनरात काम करते है जिसमें 150 कामगार लोकल और 160 कामगार परप्रांतीय है जिसमें नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि 80% प्रतिशत कामगार स्थानीय होने चाहिए, वेकोली प्रबंधन ने भी आंखे बंद कर जीआरएन कंपनी की मनमानी में सहयोगी बनी है? जिसके कारण यहां कोई  कार्यवाही नहीं होती है, कामगारों को मिट्टी कंपनी द्वारा इस दीपावली का बोनस नहीं देने से कामगारों ने नाराजगी जताई है, दीपावली के दस दिनों पूर्व से ही बोनस की मांग कामगारों में जोर पकड़े रही किंतु कामगारों का शोषण करने वाली जीआरएन कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपावली बीत जाने के पांच दिनों बाद भी बोनस नहीं दिया है, बोनस नहीं मिलने पर कामगारों ने आंदोलन करने की चेतावनी कंपनी को लिखित निवेदन के माध्यम से दिया है ।

अन्यथा आंदोलन कि चेतावनी दी है

  •   महाराष्ट्र में कामगारों के साथ अन्याय करने वाली कंपनी को दिन में तारे दिखाने हेतु सभी कामगार संगठित होकर समाज सेविका सरिता मालू के नेतृत्व में आंदोलनात्मक रुख कामगारों ने अपनाया है जिसमें काम बंद आंदोलन प्रमुखता से किया जाना है कामगार यूनियन के नेता सूरज उपरे ने जीआरएन कंपनी को अतिशीघ्र सभी कामगारों को बोनस देने की मांग की है अन्यथा आंदोलन कि चेतावनी दी है ।

जीआरएन कंपनी के प्रबंधक व्यंकट रमण ने हमारे संवाददाता को बताया कि लगातार बेमौसम बरसात से पिछले चार महीनों से काम बंद है कामगारों को वेतन दिया जा रहा है सोमवार को सभी कामगारों को बोनस भी दिए जाने की जानकारी दी है ।