आम जनता से वार्तालाप के बाद भी, घुग्घूस के कोयला परिवहन के मुद्दे का हल नही निकला…!

109

आम जनता से वार्तालाप के बाद भी, घुग्घूस के कोयला परिवहन के मुद्दे का हल नही निकला…!

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.23 सितंबर 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर :- घूग्घुस पिछले कुछ महीनों से वे को ली कंपनी की पैन गंगा, मुंगोली, कोलगाव कोयला खदानों से कोयला का परिवहन दस पहिया, अठरा पहिया, भारी ट्रक में लादकर घुग्घु्स से विमला साइडिंग के लिए आवागमन भारी मात्र से शुरू हैं जिसके कारण घूग्घूस के मुख्य मार्ग से गुजरते इन ट्रको से दुर्घटना, प्रदूषण, मार्ग पर गड्डो का प्रमाण भी बढ़ गया है। शहर के मुख्य मार्ग से कोयला, सीमेंट, परिवहन करनेवाली चड्डा कपनी, सप्रा कंपनी, जैन कंपनी, आदि भारी वाहनों को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी, शिवसेना, यंग चादा बिग्रेड ने घुग्घुस पुलिस थाना में निवेदन सौंपकर मांग की थी।

बैठक मे कोई हल नही निकला…!
  • ‌आज घुग्घूस पुलिस स्टेशन के थानेदार की मध्यस्त में 23 सप्तंबर को पुलिस थाने के प्रांगण में तीनों दल के नेता और वे को ली सब एरिया, ट्रांसपोर्ट के मैनेजर को बुलाकर एक बैठक ली गई।  घंटा आधा घंटा के  मीटिंग संपन्न होने बाद भी घुग्घुस के मुख्य मार्ग से होनेवाले कोयला परिवहन रोकने के मुद्दे पर कोई हल नहीं निकल पाया है। आनेवाले 25 सप्तेंबर को घुग्घूस पुलिस थाना में दूसरी बैठक बुलाई गई है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है की उस मिटिंग मे नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखकर भारी वाहनो के मार्ग की दिशा बदली जाएगी।

आकडो के बाद भी उचित कदम नही उठाया जा रहा…
  • ‌पहले ही चन्द्रपुर शहर की जनता सीटिपिएस शहर के आस पास कोयला खान, एम आय डि सी, धारीवाल पावर प्लांट, ऐसे और भी कई छोटे बडे कारखानों के कारण गर्मी, प्रदूषण, आदि की सम्याओं से लड रही है। और शहर प्रदूषण के मामलो मे टाप नंबरों की सुची मे भी सामील है। फिर भी प्रदुषण को कन्ट्रोल करने मे तंत्र के रवैए पर जनता प्रश्न चिन्ह खडा कर रही है? आकडो के अनुसार भी उचित कदम उठाए जा सकते है।