चंद्रपुर जिला जनवरी में भी 30 दिन रहा प्रदूषित..!!

92
जनवरी में भी 30 दिन रहे प्रदूषित
पिछले साल 365 में से केवल 32 दिन मिली थी राहत
 
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि . 07 फरवरी 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर प्रदुषण के मामले चंद्रपुर जिला विश्व नक्शे पर छाया रहता है. देश के प्रमुख प्रदूषित शहरों में चंद्रपुर की भी गिनती होती है. यहां प्रदूषण नियंत्रण के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं. परंतु लोगों को प्रदूषण से किसी भी तरह की राहत नहीं है. पिछले साल जहां एक ओर 365 दिनों से केवल 32 दिन ऐसे रहे थे. जिसमें लोगों को प्रदूषण से राहत मिली थी. इस वर्ष भी पहले महीने में प्रदूषण ने अपना असर दिखाया और जनवरी के 31 दिनों में मात्र एक दिन ही प्रदूषण से राहत मिल पायी.

और खबर देखे👇👇👇


चंद्रपुर में प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो भविष्य में नागरिकों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 2023 में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल और महाराष्ट्र प्रदूषण मंडल द्वारा प्रतिदिन 24 घंटे ली जाने वाली निरंतर वायु गुणवत्ता निरीक्षण के आकडे चंद्रपुरवासियों के लिए खतरे की घंटी ही थे. वर्ष 2023 में केवल 32 दिन ही स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छे दिन रहे. 141 दिन कम प्रदूषण, 151 दिन अधिक प्रदूषण, 36 दिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रहे जबकि पांच दिन धोखादायक प्रदूषण वाले रहे. 2023 में 365 दिनों में 141 दिन साधारण प्रदूषण श्रेणी में, 151 दिन मध्यम प्रदूषण श्रेणी में, 36 दिन अत्यंत प्रदूषित श्रेणी में जबकि शहर में धोखादायक श्रेणी में रहे. बारिश के दिनों में 122 दिनों से 95 दिन प्रदूषित, शीतऋतु में 123 दिनों में 122 दिन प्रदूषित है जबकि ग्रीष्मकाल में 120 दिनों से 116 दिन प्रदूषित है. भविष्य में नागिरकों के स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड रहा है. यह जानकारी प्रा. सुरेश चोपणे ने दी.