WCL के मुखिया बने जय प्रकाश द्विवेदी, किया CMD का पद भार ग्रहण…

117

WCL के मुखिया बने जय प्रकाश द्विवेदी, किया CMD का पद भार ग्रहण…


नागपुर

पुरी खबर :- दि. 1 जनवरी 2024 को कोयला खनन में विशेष योग्यता के लिए जाने, जाने वाले जय प्रकाश द्विवेदी (Jai Prakash Dwivedi) ने आज वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक (CMD) का पदभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) ए के सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, सभी महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ अधिकारीगण ने श्री द्विवेदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोल माइनिंग उद्योग में 36 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव 

  • इसके पूर्व श्री द्विवेदी वेकोलि मुख्यालय में निदेशक तकनीकी (संचालन) के पद पर कार्यरत थे। साथ ही उन्होंने कंपनी के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त पदभार भी संभाला है। श्री द्विवेदी को कोल माइनिंग उद्योग में 36 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्होंने आईआईटी-बीएचयू वाराणसी से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1986 में एक खनन अभियंता के रूप में कोल इंडिया में अपने करियर की शुरुआत की है। वेकोलि में अपनी सेवाएँ देने से पूर्व वें अपने कार्यकाल के दौरान कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों एसईसीएल, ईसीएल और एनसीएल में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 31 जनवरी, 2026 तक इस पद पर रहेंगे।

 


Watch More News 👇👇👇

शिवा वाझरकर के हत्यारो को फांसी दो, चंद्रपुर शहर में विरोध प्रदर्शन


श्सर्वश्रेष्ठ अभियंता पुरस्कारश् से सम्मानित

  • श्री द्विवेदी ने चीन, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका सहित भारत में कई खनन गतिविधियों के कार्यक्रमों में शिरकत की है। खनन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा श्सर्वश्रेष्ठ अभियंता पुरस्कारश् से सम्मानित किया गया है। उनके इस दीर्घ अनुभव का वेकोलि को निश्चित ही लाभ मिलेगा। जे. पी. द्विवेदी के सीएमडी का कार्यभार ग्रहण करने से वेकोलि में हर्ष व्याप्त है।

CMD श्री द्विवेदी के सामने चुनौतियां

WCL में ऐसे कई प्रोजेक्ट वर्षों से रुके हुए हैं. और चंद्रपुर जिले तथा यवतमाल जिले की वेकोली की कोयला खानों में हो रही चोरियां जिसमें कोयले के साथ साथ भंगार और वेकोली के डीजल की चोरी पर प्रमुख रुप से ध्यान देने की जरूरत है. जिससे राष्ट्रीय संम्पती की लुट को रोका जा सके.