फायनांस कर्मचारी बताकर वाहन चोरी का गिरोह अरेस्ट

89

फायनांस कर्मचारी बताकर वाहन चोरी का गिरोह अरेस्ट

स्कार्पिओ, दुपहिया समेत लाखों का माल जब्त

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .24 जनवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-पिछले कई दिनों से विभिन्न कंपनी के बिना कागजात दोपहिया व चौपहिया वाहनों की बिक्री कर शासन व फायनान्स कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस प्रशासन को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशीष रमेश सहारे, पवन मोहनलाल साहू, संदीप चम्हारलाल कनप्रसिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे 32 लाख 20 हजार रूपए की कुल चौपहिया व दुपहिया सहित कुल 16 वाहन जब्त किए हैं. चंद्रपुर जिले में अवैध व्यवसाय की जानकारी निकालकर उन पर कार्रवाई करने के आदेश एसपी परदेशी व अपर पुलिस अधीक्षक जनबंधु ने एलसीबी को दिए हैं. इस बीच अपराध शाखा के पीआई कोंडावार के नेतृत्व में टीम ने अवैध व्यवसाय की जानकारी निकालकर कार्रवाई करने की मुहिम चलायी. अज्ञात व्यक्तियों का एक गिरोह नए शोरूम बिना कागजातों की दुपहिया व चौपहिया वाहनों की बिक्री कर शासन तथा फायनान्स कंपनी को धोखा दे रहे थे. इसकी जानकारी वरिष्ठों को देने पर एलसीबी ने इसकी जांच शुरू की. इसमें फरियादी नागभीर तहसील के वलानी मेंढा निवासी स्व नारायण मोहन पर्वते की 18 लाख रूपए से धोखाधड़ी कराने की बात एलसीबी ने ध्यान में लायी. उनकी शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. विस्तृत पूछताछ के बाद चंद्रपुर जिले में बिक्री किए 1 स्कार्पिओ वाहन, 1 ट्रैक्टर, 14 दुपहिया सहित कुल 16 वाहन कीमत 32 लाख 20 हजार रूपए का माल जब्त किया है. आगे की जांच एलसीबी के पीएसआई विनोद भूरले कर रहे हैं. एसपी ने जिले के नागरिकों ने आव्हान किया है कि किसी भी प्रकार का वाहन खरीदी करते समय शोरूम से वाहन की जानकारी लें. कागजातों की जांच करें. यह कार्रवाई एसपी, अपर अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पीआई कोडावार के नेतृत्व में जितेंद्र बोबडे, नागेश चतरकर, विनोद भूरले आदि ने की.