घुग्घुस शहर के इतिहास में पहली बार भव्य दिव्य कलश यात्रा..

96

घुग्घुस शहर के इतिहास में पहली बार भव्य दिव्य कलश यात्रा

श्री राम के जयकारों से नगर गूंज उठा
महाराष्ट्र/घुग्घुस
दि. 24 जनवरी 2023
रिपोर्ट : अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 
पुरी खबर :- घुग्घुस शहर के इतिहास में पहली बार, श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर सोमवार, 22 जनवरी की दोपहर को यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा उत्सव समिति द्वारा एक भव्य दिव्य कलश यात्रा निकाली गई।
साढ़े पांच सौ साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है. 22 जनवरी को इस विशाल मंदिर में बड़ी भव्यता के साथ प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
घुग्घूस शहर में भी यह त्यौहार बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया। रावण दहन मैदान अमराई से निकाली गई. कीर्तन
भजन, लेजीम मंडली सहित 10 ट्रैक्टरों पर विभिन्न देवी-देवताओं के स्वरूप के साथ लगभग 4 से 5 हजार महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
भव्य कलश यात्रा में बच्चे, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग समेत करीब 8 से 10 हजार राम भक्त शामिल हुए.

*🚩भक्ति में सराबोर हुई चांदा नगरी, हाथ में राम ध्वज लिए शहर में निकली भक्तों की टोली🚩*https://youtu.be/zaU2k8xUMl8?si=H7CMxuT4X-wnUqaU


घुग्घुस नगर जय श्री राम के जयकारों से गूंज रहा था और जगह-जगह केसरिया तोरण, स्वागत द्वार, बैनर लगाए गए थे और घुग्घुस नगर भगवामय हो गया था और घुग्घुस नगर का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था.
विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों की ओर से शीतल पेय, मसाला चावल, पानी की बोतलें बांटी गयीं. कलश यात्रा गांधी चौक, पुराना बस स्टेशन, नया बस स्टेशन होते हुए राम मंदिर रामनगर पर संपन्न हुई।
राम मंदिर शेड का उद्घाटन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देवराव भोंगले ने किया।
राम मंदिर समिति की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ उठाया।