चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में अवैध मुरूम खनन कर ढोते हुए दो हायवा जप्त..!

115

चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में अवैध मुरूम खनन कर ढोते हुए दो हायवा जप्त,

बल्लारपुर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही

भद्रावती अंतर्गत तिरवंजा मोकासा व चक तिरवंजा की जांच कछुआ रफ्तार से जारी.!

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 07 डिसेंबर 2023
रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले में राष्ट्रीय संपत्ति की लुट लगातार जारी है. जिसमें बल्लारपुर के एस डी एम स्नेहल रहाटे अवैध मुरुम खनन की ढुलाई करते हुए दो हायवा जप्त कर उनपर कार्यवाही की है. अभी चंद्रपुर जिले के हि भद्रावती तहसील अंतर्गत तिरवंजा मोकासा व चक तिरवंजा में हुए हजारों ब्रास अवैध मुरुम उत्खनन की जांच पुरी होने की हि है. की बल्लारपुर में अवैध मुरुम उत्खनन का मामला प्रकाश मे आया है. जानकारी के अनुसार भद्रावती अंतर्गत तिरवंजा मोकासा व चक तिरवंजा की कार्यवाही कछुआ रफ्तार से जारी है. अधिकारीयों के मधुर संबंध, मुरुम माफियाओ से होने  के संकेत मिल रहे है? क्योंकि एक माह बीतने के बाद भी अब तक परिसर के मोजमाप के रिपोर्ट प्रस्तुत नही की गई है. अधिकारी माफियाओं के बयान का इन्तजार कर रहे है. माफिया का बयान अवैध उत्खनन खनन में क्या मायने रखता हैं? क्या माफियाओ से पूछा जा रहा है उनपर कार्यवाही किस प्रकार की जाए? और कितनी कि जाए? यह तो आश्चर्यजनक जनक है.! सीधा सा मामला है. श्याम थेरे प्रविन ढगे, और नगराले ने लिज ली हुई है. क्षमता से अधिक उत्खखनन हुआ है, यह मोजमाप में यदि सिद्ध होता है तो कार्यवाही की जानी चाहिए. उनपर पेनाल्टी लगाई जानी चाहिए. पर कार्यवाही की कछुआ रफ्तार दाल में कुछ काला होने की ओर इशारा करती है?

 

नगराले के पिछे की ताकत का खुलासा अगले भाग में होंगा.

 

आज चंद्रपुर जिले में माफिया राज की झलक दिखाई पड़ती है तस्करों के संबंध नागपुर के माफियाओं से जुड़े होने के संकेत दिखाई पड़ते हैं. मिठी धमकियां दी जा रही है. इसे हल्के में लेना मुर्खता होगी, कारण अभी नागपुर में माफिया राज पुरी तरह खत्म नही हुआ है. बस नागपुर के माफियाओं ने चंद्रपुर की ओर रुख किया है. आने वाले समय में जिले में गैंग वार, सुपारी किलिंग जैसी बड़ी घटनाएं होती है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा.

 

बल्लारपुर एसडीएम की कार्यवाही 

बता दें बल्लारपुर के विसापुर में अवैध रूप से उत्खनन कर मुरूम की तस्करी करते दो हायवा ट्रक पकड़ाए है गुप्त सूचना के आधार पर बल्लारपुर की उपविभागिय अधिकारी डॉ स्नेहल रहाटे द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया है, जबकि बल्लारपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों से खुलेआम मुरूम, रेती की तस्करी करने का गोरखधंधा पिछले कई महीनों से शुरू होने कि जानकारी सामने आने के उपरांत मंगलवार को एसडीएम रहाटे मैडम ने इस परिसर में राउंड मारने के दौरान दो हायवा ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 0777 व एमएच 40 एन 3726 को 12 ब्रास मुरूम के साथ जप्त किया है, अवैध मुरूम ढोनेवाले ट्रक चंद्रपुर निवासी मंगेश रहाटे व प्रशांत चिट्टलवार के होने की जानकारी प्राप्त हुई है आगे की जांच कार्यवाही जारी है।

बल्लारपुर के बामनी बेघर में स्थित नाले व जंगल के भीतर स्थित भगीरथ नाले से, किन्हीं, पलसगांव के नालों से रात में अवैध रूप से रेती की तस्करी खुलेआम शुरू है स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से रेती ढोनेवाले ट्रैक्टर कार्यवाही से कोसो दूर बताए जा रहे है जबकि रेती ढुलाई के गोरखधंधे में बल्लारपुर में करीब 55 ट्रैक्टर चलने की जानकारी सामने आ रही है रेती तस्करों पर भी नकेल कसने की आवश्यकता है।