पेशन्ट के परिजनों ने मारपीट की इसलिए पिछे का गेट नहीं चालु किया जा सकता.!

159
आश्चर्यजनक
 
पेशन्ट के परिजनों ने मारपीट की इसलिए पिछे का गेट नहीं चालु किया जा सकता.!
 
जिला सामान्य अस्पताल के डीन द्वारा जनता की समस्या पर चौंकाने वाला जवाब.!
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 1 मार्च 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता, चंद्रपुर
 
पुरी खबर:- सरकारी दवाखाने के पीछे साइड , कस्तूरबा रोड साइड पेशेंट को इमरजेंसी मे दवाखाने मे ले जाने के लिए  गेट का काम जल्द से जल्द शुरु होना चाहिए ऐसी चर्चा जनता के मन मे काफी टाईम् से चल रही थी , जिसके लिए माजी नगरसेवक बलराम डोडानी काफी टाइम से प्रयत्नशील्  रहे है  , इसलिए जनता के जनप्रतिनिधियो के मार्फ़त सम्पर्क भी किया गया है , मा नामदार सुधीर मुंगंटीवार चंद्रपुर जिल्हे के पालक मंत्री , मा खासदार बालुभाऊ धानोरकर , मा आमदार किशोरभाऊ जोरगेवार , मा आमदार प्रतिभाताई धानोरकर इस सभी प्रतिनिधियो ने कस्तूरबा रोड साइड इमरजेंसी मे पेशेंट को ले जाने के लिए गेट होना चाहिए ऐसा पत्र  मा जिलाधिकारी , मा अधिष्ठाता ( Dean ) चंद्रपुर को पत्र लिखे थे ,
गलत अहवाल भेजा गया
  • चंद्रपुर की जनता के प्रति  नकारात्मक सोच रखने वाले शासकीय वैधकीय महाविद्यालय व रुग्णालय चंद्रपुर के अधिष्ठाता (Dean) मा नितनवरे साहब अपने सुभाव के अनुसार  सभी जनप्रतिनिधियों को गुमराह करते हुए हेतु परस्पर  षड़यंत्र अनुसार गलत अहवाल भेजा गया है जो की परस्पर विरोधाभासी जो , तथा चंद्रपुर और गडचिरोली , यवतमाल की जनता की आशाओ व भावनाओ पर  कुठारघात करने का षड़यंत्र शासकीय वैधकीय महाविद्यालय व रुग्णालय चंद्रपुर के अधिष्ठाता (Dean) मा नितनवरे साहब किया है |
अधिष्ठाता(Dean) के पत्र मे जो गेट नहीं बनाने का जो कारण दर्शाया गया, वह किसी भी आम आदमी के समझ के बाहर है.!
पेशेंट के रिश्तेदार ने निवासी dr से मारपीट की?
  • पत्र मे दर्शाया गया है कि अहवाल अनुसार व नकाशा अनुसार नमुद (1) अनुसार गेट शुरु कर सकते है. किन्तु  ता 01.02.2023 रात को 12.30 बजे पेशेंट के रिश्तेदार ने निवासी dr से मारपीट की थी इसलिए पिछे साइड  गेट बनाना उचित नहीं होंगा ,
  • पिछे साइड सीरियस पेशेंट को दवाखाने मे लाने लेतु  गेट बनाने   का dr से मारपीट से क्या औचित्य है …. यह  समझ के बाहर है , आखिर dr के साथ पेशेंट के रिश्तेदार ने  मारपीट करने की आखिर वजह क्या थी , अधिष्ठाता ने इसकी जांच करने की आवश्यकता थी , अधिष्ठाता ने पेशेंट को तत्काल अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए इसका मंथन करना चाहिए , मंथन नहीं करते हुए इसका ठीकरा गेट पर फोड़ दिया है |
डीन को मानसिक चिकत्सक के पास भेजना जरूरी है?
  • ऐसी सोच रखने वाले अधिष्ठाता ( Dean) की समझ पर तरस आता है उन्हे किसी मानसिक चिकत्सक के पास भेजना जरूरी है ?  हेतुपरस्पर गलत अहवाल देने के कारण चंद्रपुर कि जनता को गेट बनाने कि एक उमीद कि किरण दिख रही थी किंतु गलत अहवाल के कारण जनता कि उमीदों पर कुठाराघात हो गया है.
गलत अहवाल बनाया है.
  • कस्तूरबा रोड साइड .. धर्मराव बाबा आत्राम स्कूल याने शा.वै. म. व रु चंद्रपुर से दवाखाने मे जाने हेतु कम से कम 25 फुट रास्ता क्लियर है सिर्फ वहाँ से जनरेटर को वहा से थोड़ा आगे शिफ्ट करना है जिसमे थोड़ा सा हि खर्च आ सकता है. अहवाल अनुसार आक्सीजन प्लांट  दाए बाजू है और जनरेटर हटाने से रास्ता बाए बाजू से पुरा बना हुआ है. एम्बुलेन्स को दवाखाने मे जाने के लिए कही भी अडचन नहीं है  लेकिन अपने अड़ियल स्वभाव के कारण और नकारात्मक सोच के कारण गलत अहवाल बनाया है.
  • जनता की आरोग्य से संबधित  समस्याओ का हल निकालने के लिए जनप्रतिनिधि सरकारी रेस्ट हॉउस मे मीटिंग रखते है. जनप्रतिनिधि द्वारा रखी हुई मीटिंग मे अक्सर बहाने बाजी करते हुए मीटिंग मे नहीं पहुंचते और अपने असिस्टेंस को भेजते, जिसके कारण जनता की आरोग्य की समस्या का कई बार हल नहीं निकल पाता है. अपने आप को सुपरियर मानने वाले घमंडी नकरात्मक सोच रखने वाले अधिष्ठाता यह भूल जाते है लाखो वोट लेने वाले जनप्रतिनिधि जनता की समस्या का निदान करने के लिए जनता जनार्धन ने चुनकर लोकसभा / विधान सभा मे भेजा है क्या आमदार और खासदार की उनकी नजरो मै अहमियत नहीं है क्या ??
सीरियस पेंशेंट दवाखाने मे लेट पहुंचने के कारण मौत.?
  • चंद्रपुर, गडचिरोली, यावतमाल जिल्हे तथा आंध्रप्रदेश के कुछ भाग की गरीब  तबके की पीड़ित गरिब आम जनता जो प्राइवेट अस्पताल मे अपना इलाज नहीं करवा सकते है. ऐसे गरीब पेशेंट अपना इलाज करवाने के लिए चंद्रपुर के सरकारी रुग्णालय मे आते है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सीरियस पेशेंट की एम्बुलेंस, ऑटो अक्सर चंद्रपुर मेन रोड जाम रहने के कारण फ़स जाती है , जिसके कारण एम्बुलेंस, ऑटो सरकारी दवाखाने मे काफी लेट पहुंचते है जिससे कई बार सीरियस पेंशेंट दवाखाने मे लेट पहुंचने के कारण मौत ( निधन ) हो जाती है या दवाखाने मे सीरियस पेशेंट लेट पहुंचने के कारण कभी कभी अपाहिज (अपंग ) भी हो जाते है.
  • जिसके कारण परिवार का कमाने वाला व्यक्ति / महिला परमानेंट  बिस्तर पकड़ लेते है और परिवार का जिंदगी भर कभी नही भरने वाला नुकसान हो जाता है. कई बार पेशेंट का परिवार खाने के लिए मौहताज हो जाता है क्यो की घर का कमाने वाले सदस्य की मौत हो जाती है या अपहिज हो जाता है ,
चंद्रपुर की जनता जनार्धन की उचित न्यायप्रिय मांग कब पुरी होंगी जनता की नजर चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री , खासदार, आमदार, जिल्हाधिकारी पर टिकी हुई है.