बल्लारपुर के मेहेर होटल संचालक चंदू आसवानी ने छत्रपती शिवाजी महाराज के बैनर विवाद पर मांगी माफी.

43

बल्लारपुर के मेहेर होटल संचालक चंदू आसवानी ने छत्रपती शिवाजी महाराज के बैनर विवाद पर मांगी माफी..

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 21 फरवरी 2023
रिपोर्ट :- रमेश निषाद बल्लारपुर, संवाददाता

पुरी खबर :-  बल्लारपुर के होटल व्यवसाई चंदू आसवानी ने बेटे दिनेश आसवानी के अभद्र व्यवहार की छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को अभिवादन करते हुए उपस्थित आंदोलनकारियों व नागरिकों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज का बैनर होटल मेहेर के सामने से हटाने के विषय पर हुई कुछ विवादित बातों पर बल्लारपुर के नागरिकों ने नगर परिषद व पुलिस प्रशासन से होटल व्यवसाई पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज ग्यारह बजे नगर परिषद के सामने सैकड़ों की भीड़ एकत्रित होकर शिवाजी महाराज व हर हर महादेव के जयकारों से परिसर गूंजता रहा बल्लारपुर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त व दंगा नियंत्रण पथक तैनात रहने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई ।

और खबर पढ़ें 👇👇👇


वेकोली के बीओसीएम प्रबंधक कार्यालय में ताले तोड़कर हुई चोरी, अज्ञात चोर हुए फरार..


महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कटिबध्द_ इंगले नवनियुक्त थानेदार का सत्कार.


बल्लारपुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए होटल संचालक चंदू आसवानी को भीड़ से सुरक्षित रखते हुए पहले पुलिस स्टेशन में बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास किया किंतु उपस्थित भीड़ बातचीत को तैयार नहीं होते देख सार्वजनिक रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के समक्ष माफी मांगने की बात कही गई तब पुलिस सुरक्षा में चंदू आसवानी, व्यापारी संगठन के बल्लू गिदवानी भी साथ में उपस्थित रहे, इस आंदोलन का नेतृत्व एड. प्रणय काकडे ने किया आंदोलन कि सफलता के लिए चेतन पावडे, प्रतीक वाटेकर, राकेश लांडे, राकेश वडस्कर, विवेक खुटेमाटे, ऋषि आदि सैकड़ों शिवप्रेमी प्रयासरत रहे ।