नगर परिषद शौंचालय हुए लावारिस, जंगल में शौंच के लिए जाने को मजबूर हुए नागरिक.!

87

नगर परिषद शौंचालय हुए लावारिस, जंगल में शौंच के लिए जाने को मजबूर हुए नागरिक.!

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 13 फरवरी 2023
रिपोर्ट :- रमेश निषाद, संवाददाता बल्लारपुर

पुरी खबर:-  स्थानीय मौलाना आजाद वार्ड में स्थित नगर परिषद शौंचालय जो की कारवां जंगल रोड में स्थित है पिछले बीस दिनों से बंद बताया जा रहा है यहां साफसफाई व पानी बिजली का अभाव होने से परिसर के सभी नागरिक खुले जंगल में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं जबकि इस परिसर में बाघ, बिबट व आस्वल जैसे जंगली जानवरों का आवागमन बना रहता हैं, करवा जंगल में शौच के लिए बुजुर्ग,महिलाएं व बच्चे जान हथेली में लेकर जाते है ,नगर पालिका प्रशासन यह मंजर खुली आंखों से देख रहा किन्तु शौंचलाया की सफाई व पानी व्यवस्था नहीं कराई जा रही है ।

 

और न्यूज पढ़ें 👇👇👇


कर्जमाफी,अतिवृष्टी अनुदानापासून वंचित शेतकऱ्यांच्या नोंदणीला प्रतिसाद. 


Transfer : चंद्रपुर जिले में 34 पुलिस अधिकारियों के तबादले..


 

इस शौंचलय से दरवाजे व साहित्य चोरी जा रहे है कोई भी शौंचालय की देख रेख करनेवाला नहीं होने से अव्यवस्था बनी हुई है, नगर परिषद मुख्याधिकारी व प्रशासक से अतिशीघ्र सफाई व पानी बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग नागरिकों ने कि है अन्यथा जंगली जानवरों के हमले से होने वाली जनहानि को टाला नहीं जा सकता।