WCL वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड आजादी का अमृत महोत्सव द्वितीय वर्ष के उपलक्ष में क्षेत्रीय चिकित्सालय बल्लारपुर के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन.

78

WCL वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड आजादी का अमृत महोत्सव द्वितीय वर्ष के उपलक्ष में क्षेत्रीय चिकित्सालय बल्लारपुर के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन.

चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि. 16 जनवरी 2023
रिपोर्ट:- बल्लारपुर संवाददाता

पुरी खबर:- वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड बल्लारपुर क्षेत्र में आज दिनांक 16/01/ 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव द्वितीय वर्ष के उपलक्ष में औद्योगिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत क्षेत्रीय चिकित्सालय बल्लारपुर के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन क्षेत्र के महाप्रबंधक श्रीमान सब्यसाची दे साहब के कुशलमार्गदर्शन में उप क्षेत्रीय प्रबंधक पवनी श्रीमान बी आर सोलंकी साहब की उपस्थिति एवं अध्यक्षता में ग्राम साखरी में किया गया.

दवाइयाँ वितरित कि गई.

बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री समीर बारला साहब प्रमुखता से उपस्थित रहे साखरी गांव के सरपंच कुमारी प्रणाली माडावी, उपसरपंच श्री संतोष डोंगे साखरी ग्राम के मुख्य अध्यापक श्री एस एस गिलोरकर सर ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती वंदना माथनकर,श्री प्रशांत घरोटे सचिव संघर्ष युवा मंडल साखरी, श्री करमंकर
बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओबैश अली,डॉ महेश राठौर, डॉ जया प्रमुखता से उपस्थित रहे एवं सभी लाभार्थियों का बी पी, शुगर जाँच कर जरूरत के अनुसार दवाइयाँ वितरित कि गई एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुनकर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए सलाह भी दी गयी.

क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओवैस अली सर द्वारा ग्राम वासियों को नव वर्ष के शुभ कामनाएं 

श्री गिलोरकर सर, श्री प्रशांत घरोटे जी एवम श्रीमती वंदना जी के द्वारा साखरी ग्राम की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही उप क्षेत्रीय प्रबंधक पवनी श्रीमान बीआर सोलंकी साहब के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी आवश्यकताओं के लिए वे को ली हमेशा उनके साथ है. क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओवैस अली सर द्वारा ग्राम वासियों को नव वर्ष के शुभ कामनाओं के साथ उन्हें आश्वस्त किया गया की क्षेत्रीय चिकित्सालय में ग्राम वासियों के लिए मेडिकल सुविधा जो भी उपलब्ध है उन्हें दी जा रही है एवं आगे भी हर संभव दी जाएगी साखरी गांव के कुल 253 लाभार्थियों ने शिबिर का लाभ लिया जिसमें से 30 मरीजों मे उच्च रक्तचाप, 2 मरीजों मे हाई शुगर ( डाइबेटिक) पाया गया. क्षेत्रीय चिकित्सालय की टीम श्री मृणाल मजूमदार जी ,श्रीमती जस्टि चापले,श्री अनिल बोनडे,श्रीमती अर्चना पारखी, श्रीमती अर्चना थाक, श्री नीलेश तडसे, कु.शारदा दाखरे,श्री श्याम इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा शिविर का संचालन श्रीमती शशि आर. मसीह द्वारा किया गया.