अवैध सुगंधित तंबाकू के दुकान पर पुलिस की रेड..

119

अवैध सुगंधित तंबाकू के दुकान पर पुलिस की रेड..

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.13 डिसेंबर 2022

पुरी खबर:-   चंद्रपुर :- शहर पुलीस स्टेशन के हद्द मे स्थित बाबूपेठ परिसर मे सुगंधित तंबाखू की विक्री होने की गुप्त सुचना शहर पुलिस को मिलने पर पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंभोरे के नेतृत्व मे पथक ने हनुमान किराणा, मराठा चौक, बाबूपेठ में  झडती करने पर दुकाना मे प्रतिबंधीत सुगंधीत तंबाखू ऐसा कुल ५०.३ किलोग्राम वजन सामग्री ऐसा १,१४,३७२ रुपए का मुद्देमाल मिला। उपरांत हनुमान श्रीकृष्ण आंबटकर और मेघा आंबटकर इनके ऊपर अन्न सुरक्षा अधिनियम अनुसार कारवाई कि गई।

इसी प्रकार पान मसाला विमल प्रत्येक ७८ ग्राम वजन के ५० पाकीट, सुगंधी तंबाखु (हुक्का शिशा टोबॅको मजा १०८) प्रत्येक ५० ग्राम वजन के २२० टिन, सुगंधी तंबाखु (हुक्का शिशा टोबॅको ईगल ) प्रत्येक २०० ग्राम वजन के १०० पाकीट, सुगंधी तंबाखु (हुक्का शिशा टोबॅको ईगल) प्रत्येक ४०० ग्राम वजन के २७ पाकीट, सुगंधी तंबाखु (हुक्का शिशा टोबॅको होला) प्रत्येक २०० ग्राम वजन के २३ पाकीट
ऐसा कुल ५०.३ किलोग्राम किंमत १,१४,३७२ / एक लाख चौरासी हजार तीन सौ बहात्तर रूपए का मुद्देमाल जप्त किया गया है .

कार्यवाही में सहभागी पुलिस दल

यह कार्यवाही पुलीस अधीक्षक रविद्र सिंग परदेशी, अप्पर पुलीस अधीक्षक रिना जनबंधु मॅडम, उपविभागीय पोलीस अधीकारी सुधीर नंदनवार, पुलीस निरीक्षक सुधाकर अंभोरे के मार्गदर्शन मे स. फौ. शरीफ शेख, पुहवा महेंद्र बेसरकर, विलास निकोडे, जयंता चुनारकर इसी प्रकार नापोशि चेतन गज्जलवार, सचिन बोरकर, इम्रान खॉन, दिलीप कुसराम, ईरशाद खॉन, रूपेश रणदिवे, महीला नायक पोलीस शिपाई सपना साखरे ने की है.

रामनगर पुलिस की कार्रवाई के दो अपराधी अब भी फरार

इसी प्रकार अभी कुछ दिन पूर्व ही चंद्रपुर शहर के वलनी  बोर्डा गांव में 2 लाख 70 हजार की अवैध सुगंधित तंबाकू जप्त हुई है जिसमें अब के दो अपराधी फरार बताए जा रहे है। जानका के अनुसार वलनी बोर्डा के जिस गोडाम से अवैध सुगंधित तंबाकू जप्त की गई थी वह गोडान किराए पर वाशिम जिगरी ने लिया था।