गोपाल राव सर्वे ऑफिसर ३८ साल WCL में एक ही खदान में उत्तम सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए.

134

गोपाल राव सर्वे ऑफिसर ३८ साल WCL में एक ही खदान में उत्तम सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए.

गोपाल राव को WCL खदान की आंख और दिमाग कहा जाता था.!

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 07 डिसेंबर 2022
रिपोर्ट:- बल्लारपुर संवाददाता

पुरी खबर:-   बल्लारपुर यह खदान ब्रिटिश कालीन डागा माइन्स- १०० वर्ष पूर्व की है सन १९७१में राष्ट्रीयकरण के उपरांत कोल इंडिया की WCL कंपनी में बल्लारपुर एरिया के बल्लारपुर सब एरिया अंतर्गत अंडरग्राउंड माइन्स BC 384 पिट्स में B.D.V गोपाल राव ने दिनांक ८/ ११/१९८४ सर्वे ट्रेनी का पद संभाला l इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सर्वे विभाग में काम करते हुए तरक्की पर तरक्की हासिल की और असिस्टेंट सर्वेयर बने बाद में डीजीएमएस की परीक्षा पास की और सर्वेयर बने । बल्लारपुर की अंडरग्राउंड खदान की आख और दिमाग समझेजाने वाले B.D.V गोपाल राव सर्वे ऑफिसर पद से आज सेवानिवृत्त हुए । उनके काम की प्रशंसा मैनेजर डी वेदगिरी , सौ.कुलकर्णी मैडम, साथी कलिंग, सीनियर सर्वेयर गुडविन अलेक्जेंडर, साइडिंग इंचार्ज राव ,भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख जुम्मन रिजवी, एचएमएस यूनियन प्रकाश खरतड़, शेख अजहर, इंटक यूनियन मोतीलाल वर्मा, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, सर्वेयर रामबाबू (एरिया वर्कशॉप), सूर्यनारायण सीनियर ओवरमैन (पौनी ओसीएम), नारायण रेड्डी, श्री मंडल सर इत्यादि मान्यवरोने की ।

ऑफिसर बन के सेवानिवृत्त हुए 

गोपाल राव जी ने बल्लारपुर (बी सी खदान ) में ३८ साल काम किया । लेकिन कभी भी अपने वरिष्ठ लोगो को शिकायत का मौका नहीं दिया और ऑफिसर बन के सेवानिवृत्त हुए । इस उपलक्ष में सम्मान कार्यक्रम में उनको शॉल, श्रीफल और फूलमाला देकर सम्मानित किया गया l इस मौके पर बल्लारपुर बी सी खदान से बड़ी धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ अधिकारी साथी कलिंग और खदान मजदूर भाईयोने मिलकर उनकी विदाई उन्हें उनके निवास स्थान तक पहुंचा कर की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरधारी सर सर्वेयर, नरेश सर्वेयर, राजेश प्रजापति, एस वी उपरे, नीलकंठ तीसमारे,बीए स मंदे, बापूराव सातारडे,राधा गोविंद दास,सचिन मोरे,धनंजय चिडे,मारुति मुसडे, कृष्णा हेपट, सादिक शेख,संकेत ठेंगने,रूपक मोरे, महेंद्र डाहे इत्यादि मान्यवरो ने कार्य किया और गोपाल राव जी को सुभेच्छा प्रदान की l