चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर परिसर में खुलेआम जुए का खेल,

54

चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर परिसर में खुलेआम जुए का खेल,

लाखों का अंदर बाहर, गेम का कमीशन प्रति दिन हजारों में.!

भाग. 1

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.28 नवंबर 2022

पुरी खबर:- चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर में खुले आम लाखों का खेला जा रहा जुआ बता दें अभी कुछ दिन पुर्व हि दुर्गापुर में लोकल क्राईम ब्रांच ने रेट कर के ई जुआ अड्डों तथा सट्टा पट्टी के क्लब पर छापा मारकर इन अवैध धंधों पर अंकुश लगाने की कोशिश की पर कुछ समय बित जाने के बाद यह अवैध धंधे फिर से चालू होने लगे और अब यह रफ्तार पकड़ चुके.

 

जित तो सिर्फ नाल (कमीशन) वसुलने वाले की..!

  • जानकारी के अनुसार यहां से रोजाना हजारों की नाल (कमीशन) निकाली जा रही है.! और लाखों रुपए का गेम अन्दर बाहर होता है। यह परीसर में उर्जा नगर , दुर्गापुर शक्ति नगर कालोनी के कुछ नौकरी पे.शा लोग जुए का आनंद उठाते हुए नजर आएंगे। जित के बाद किसी के घर पर आनंद होता है तो हार के बाद किसी के घर मातम, यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता हारा हुआ व्यक्ति हारे पैसे निकालने के लिए पुनः प्रयास करता, और वह फिर कर्जा कर गेम खेलने के लिए पहुचता है। वहीं दुसरी ओर जितने वाला व्यक्ति और लालच में पुनः जितने के प्रयास में खेलने के लिए पहुंचता है। पर देखा तो यह जाता है की जित तो सिर्फ नाल (कमीशन) वसुलने वाले की होती है। और घर बर्बाद खेलने वालों के होते हैं। जिसमें मायनों वालों के घर में अशांति का माहौल बन जाता है कभी कभी उग्र रुप लेकर बड़ी बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है।

 

शायद दुर्गापुर के थानेदार द्वारा किसी बड़े चक्रव्यूह की रचना.?

  • शहर के कुछ हि किलोमीटर पर चल रहे जुए के “अंडे पर पुलिस प्रसासन की नजर है या नहीं” पर दुर्गापुर पुलिस थाने के थानेदार जरुर नजर जामाए हुए होंगे और वह शायद किसी बड़ी कार्रवाई का रचना कर रहे होंगे? ऐसा कुछ नागरिकों से साधारन वार्ता करने पर पता चला है। यदि थानेदार के चक्रव्यूह में यह जुए के अंडे पड़ जाते है तो हमें आने वाले समय में बड़ी खबर प्राप्त होगी। जिसमें किसी बड़े सफेद पोश लोगों का खुलासा हो सकता है।