बल्लारपुर तहसील के विसापुर भुवकुड नाले के पास स्थित हनुमान की मुर्ति को क्षतिग्रस्त किया।

61
  1. बल्लारपुर तहसील के विसापुर भुवकुड नाले के पास स्थित हनुमान की मुर्ति को क्षतिग्रस्त किया।

    24 घंटे के भीतर अपराधियों को नहीं पकड़ा जाता है तो बल्लारपुर में उग्र आंदोलन की चेतावनी, विश्व हिन्दू परिषद

    चंद्रपुर/महाराष्ट्र
    दि. 27 नवंबर 2022

    पुरी खबर:-   चंद्रपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर पर बल्लारपुर तहसील के भीखु नाला के पास स्थित, हनुमानजी की मुर्ति को 24 तारीख की रात क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है।

    घटना सामने आते हि लोगों का जमावड़ा होने और खबर जिले में आग की तरह फैलने लगी, और परिसर में 150 से 200 लोग इकट्ठे हो गए।  लोगों में असंतोष उत्पन्न होने लगा हिन्दू ओ की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी।

    घटना की जानकारी बल्लारपुर के थानेदार उमेश पाटील को मीलने पर तत्काल मंदिर परिसर में पहुंचकर पुलिस बंदोबस्त लागाया गया। और दंगा नियंत्रण दल की तैनाती की गई।

    सुधीर मुनगंटीवार घटना स्थल पर पहुंचे 

    इसी प्रकार चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने घटना की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस अधीक्षक को घटना के अपराधियों की तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। और शाम 6 बजे पहुचकर मंदिर परिसर का मुआयना किया। इस दौरान मौजूद थानेदार उमेश पाटील से घटना की विस्तृत जानकारी ली और आधे दियि की घटना में लिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे.

    अपराधियों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन दिया।

    विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मंदिर के पास पहुंचकर सड़क हायवे जाम किया। और अपराधियों को पकड़ने की मांग करने लगे। थानेदार उमेश पाटील ने लोगों को समझाया और अपराधियों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन दिया। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को नहीं पकड़ा जाता है तो वे बल्लारपुर तहसील में उग्र आंदोलन करेगे।

बजरंग दल के नेतृत्व मे समस्त हिन्दू समाज व्दारा आक्रोश रैली व निषेध सभा

दिनांक 24/11/2022 को विसापुर भिकुड नाले के समीप हनुमान मंदिर की हनुमान जी की मूर्ति कुछ असामाजिक तत्वो व्दारा तोड़ दि गई थी जिसके विरोध में दिनांक 25/11/2022 को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व मे समस्त हिन्दू समाज व्दारा आक्रोश रैली व निषेध सभा नगर परिषद चौक में लिया गया तथा बल्लारपुर पुलिस निरीक्षक साहब व्दारा बताया गया कि घटना से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर पुचताच कि गई है. आरोपी मानसिक रोगी होने की बात कही जा रहा है परंतु विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने अनुमान लगाया कि घटना स्थल की स्थिति देखते हुए जिस प्रकार बिजली लाईन खिच कर तोडना व मुर्ति को टुकडे टुकडे कर देना कोई मानसिक रोगी कर सकता है क्या? यह हिन्दू समाज मानने को तैयार नहीं है? आज यथा स्थिति देखकर पुलिस प्रशासन की और संदेह भरी नजरों से देखा जा रहा है? और उचित न्याय मिले इसकी मांग कर रहा है अन्यथा उचित न्याय नहीं मिलने पर पुनः कडा आंदोलन पूर्ण जिले मे चलाने का आवाहन हिन्दू समाज द्वारा पुकारा जाएगा।