समाजवादी पार्टी चंद्रपुर शहर द्वारा दिया गया वेकोली सम्पदा अधिकारी को निवेदन

90

समाजवादी पार्टी चंद्रपुर शहर द्वारा दिया गया वेकोली सम्पदा अधिकारी को निवेदन

खुद की संपत्ति बताते हुए वेकोली कंपनी द्वारा जबरन नोटिस जारी: मोइन शेख

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 26 नवंबर 2022
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता

पुरी खबर:-  बीते कुछ दिनों से वेकोली सम्पदा अधिकारी कार्यालय से रयतवारी कॉलरी के नागरिकों के घरों में घर खाली करने हेतु कानूनी नोटिस दिया जा रहा है, सम्पदा अधिकारी कार्यालय द्वारा भेजे गए नोटिस में अतिक्रमण कर अनाधिकृत रहने का गंभीर आरोप लगाया गया है, साथ ही 5 दिसंबर 2022 के पहले घर खाली करने के लिए वेकोली सम्पदा अधिकारी ने कानूनी नोटिस में आदेश दिए है,
रयतवारी कॉलरी में 40 वर्षो से अधिक समय से रहने वाले नागरिकों पर वेकोली सम्पदा अधिकारी व वेकोली द्वारा जुल्म किया जा रहा है।

मोइनुद्दीन शेख – महासचिव समाजवादी पार्टी, शहंशाह शेख, अकबर सय्यद, वसीम अली, शाहनवाज शेख और अन्य परिसर के नागरिकों की मौजूदगी में 25 नवंबर 2022 को सम्पदा अधिकारी को निवेदन दिया गया है,

मोइनुद्दीन शेख ने मीडिया से बताया है की दूसरो की निजी जमीन को खुद की संपत्ति बताते हुए वेकोली कंपनी द्वारा जबरन नोटिस जारी करा रही है। जब की जमीन के गांव नमूना साथ (7/12) कागजो में किसी और के नाम जमीन है, फिर भी वेकोली अधिकारी गैरकानूनी तरीके से दूसरो की जमीन अपनी बता रहे है और जनता को परेशान कर रहे है।
जब इस विषय से संबंधित दस्तावेज को अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया गया तो वेकोली अधिकारी ने बताया की वेकोली कंपनी के पास नए दस्तावेज नही होने से ये गलती हो रही है। सम्पदा अधिकारी को समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए गांव नमूना साथ (7/12), नक्शे व अन्य कागजों को वेकोली मुख्यालय में भेजा जायेगा और गलती की जांच करते हुए उसे सुधारा जाएगा।