बल्लारपूर शहर मे फोगिंग की व्यवस्था करने हेतु. -आम आदमी पार्टी, बल्लारपुर

97

बल्लारपूर शहर मे फोगिंग की व्यवस्था करने हेतु. -आम आदमी पार्टी, बल्लारपुर

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि: 20 जुलाई 2022

पुरी खबर:- आम आदमी पार्टी, बल्लारपुर द्वारा 20 जुलाई 2022 को नगरपरिषद के उपमुख्य अधिकारी से मुलाकात कर, ज्ञापन सौंपा गया, बरसात का मौसम चल रहा है, बल्लारपुर शहर में बहुत से नालिया, गढ़े भरी पड़ी है, शहर में कई जगह पर तो रोडो के आजु-बाजू झाड़ियां भी बड़ चुकी है, जिस पर सफाई कर्मचारी ध्यान नही दे रहे है, उस वजह से मछरों की पैदावार लगातार बढ़ने से मछरों का प्रकोप बड़ रहा है, महिलाओं को सुबह शाम घरों में काम करते समय बहुत तकलीफ हो रही है और शहर में नागरिको डेंगू और मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारियों से झूझना पड़ रहा है, आए दिन शहर के प्राइव्हेट एवंम सारकारी रुग्नालयो मे मरीजो की भिड़ देखने मिल रही है, डेंगू जैसे बीमारी से कई कम उम्र के लोगों को जान गवानी पढ़ रही है, बल्लारपुर शहर में कचरा, झाड़ियों की सफाई कर, जमा पानी मे दवाइयों की फवारणी कर, हर नागरीक के जान की हिफाजत करना शासन और प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है, त्वरित नियोजन कर पूरे शहर में फॉगिंग करवाने की मांग की गई।

ज्ञापन देते वक्त, शहर संयोजक रविकुमार पुप्पलवार, अफज़ल अली , शहर महिला सहसंयोजिका सलमा सिद्दीकीताई , शहर सचिव ज्योतिताई बाबरे , संघठन मंत्री सरिताताई गुजर , दुर्गाताई शेंडे , रोहित जंगमवार , प्रशांत गद्दाला आदि उपस्थित रहे।