फुटपाथ विक्रेताओं को बारिश से बचाव, विधा. मुनगंटीवार ने बांटे सैकडों छाते

114

फुटपाथ विक्रेताओं को बारिश से बचाव,

विधा. मुनगंटीवार ने बांटे सैकडों छाते

चंद्रपुर, ब्यूरो. 

दि: 20 जुलाई 2022

 

पुरी खबर:- मानसून लगते ही इंसान सबसे पहले बारिश से बचने का उपाय करता है. रेनकोट, बरसाती, छातों की खरीदी बढ जाती है., बारिश का सबसे ज्यादा असर फुटपाथों पर दुकानें लगाकर सब्जीभाजी, फल एवं अन्य सामाग्री बेचनेवालों को होता है. इन गरीब विक्रेताओं के पास बारिश से बचने का कोई साधन नहीं होता है. परिवार का भरण पोषण करने के लिए सडकों के किनारे, फुटपाथों पर दुकानें सजाकर सामान बेचनेवाले इन विक्रेताओं की परेशानियों को समझते हुए विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने पहल की है. बारिश के मौसम में फुटपाथ एवं अन्य खुले में बैठककर व्यवसाय करनेवाले छोटे व्यापारियों को बारिश से बचाव के लिए पूर्व पालकमंत्री एवं विधायक सुधीर मुनगंटीवार के निर्देश पर छातों का नि:शुल्क वितरण किया गया. एक ही दिन में तुकूम से लेकर दुर्गापुर तक सैकडों छोटे व्यापारियों को छाते वितरित किए गए.

 

उक्त छाता वितरण कार्यक्रम भाजपा चंद्रपुर तहसील प्रभारी मनपा पार्षद, महानगर उपाध्यक्ष रामपाल सिंह के नेतृत्व में एवं विशेष उपस्थिति में छातों का वितरण हुआ. इस समय पूर्व जिला परिषद सदस्य विलास टेंभुर्णे, पूर्व जिला परिषद सभापति रोशनी खान,नामदेव आसुटकर, भाजपा उत्तरभारतीय मोर्चा जिलाध्यक्ष रूद्रनारायण तिवारी, माजी पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, सरपंच प्रशांत कोपूला,घनश्याम यादव, लोकचंद्र कापगाते, फारूख शेख, देवानंद थोरात, शांताराम चौखे, भारत रायपुरे, शाम कोलंबकर सुनील बरियेकर, दीपक पाठक, कुलदीप शर्मा, राहुल बिसेन, आकाश पवार , लक्ष्मी सागर समेत बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

विगत दो सप्ताह से निरंतर बारिश हो रही है. छोटे व्यापारियों का बारिश में व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो चुका है. भीगते हुए व्यवसाय कर रहे इन व्यापारियों ने छातों के रूप में मिली भेट पर काफी खुशी जतायी. सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.कईयों ने विधायक सुधीर मुनगंटीवार के प्रति आभार प्रकट की.