फोन पर तलाक दे पती ने रचाई दूसरी शादी.!

158

फोन पर तलाक दे पती ने रचाई दूसरी शादी, पिडित महिला ने एस पी से लागाई न्याय की गुहार

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि 09 जुन 2022

पुरी घटना:- चंद्रपुर जिले के बी बी गांव पुलिस स्टेशन नाला ता. कोरपना जि. चंद्रपुर की महिला रेशमा इरशाद शेख ने इशान उर्फ मुस्तफा शेख उम्र 30 वर्ष पत्ता राजेन्द्र प्रसाद वार्ड बल्लारपुर जिला चंद्रपुर धंन्धा बाबा गीरी के साथ तिन वर्ष पुर्व मुस्लिम रितिक रिवाज से विवाह हुआ था। कुछ दिन तक ईशान शेख ने अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार किया फिर एक वर्ष बाद ईशान शेख ने पिडित महिला परेशान करना मारपीट करने लागा और दहेज की मांग भी करने लगा महिला ने मारपीट से परेशान होकर मामले को शांत करने के लिए अपने माता पिता से 2 लाख लाकर अपने पति इशान शेख को दिया। 2 लाख देने पर भी इशान के व्यवहार मे बदलाव नहीं आया और कुछ दिनों बाद ईशान शेख ने अपने पत्नी का अश्लील विडियो भी बना लिया। और अपनी पत्नी को दिखाकर उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।

सांस ससुर और ननद ने भी की मारपीट.!

पुरे घटना की जानकारी सांस ससुर और ननद को देने पर तिनों ने पिडित महिला से मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। महिला अपने माता पिता के घर पर जाने के बाद ईशान शेख अपनी पत्नी को फोन किया और फोन पर तलाक तलाक तलाक बोलकर अब मेरा तलाक तुझसे हो गया है अब तेरा और मेरा कोई भी रिश्ता नहीं है ऐसा कह फोन बंद कर दिया। पिडित रेशमा मामला बढ़ता देख अपने ससुराल वापस पहुंचने पर सांस ससुर और ननद ने उसे गाली गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया। मामला  बिगड़ता देख रेशमा ने जब बल्लारपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पर पुलिस निरीक्षक ने मौखिक शिकायत दर्ज कर मामले को थंडे बस्ते में डाल दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता शबनम शेख शबनम शेख पिडित महिला की मदद की..

पिडीत महिला सामाजिक कार्यकर्ता शबनम शेख से सम्पर्क साधा शबनम शेख मामले की गंभीरता को समझते हुए बल्लारपुर थाने पिडित महिला को लेकर पहुंची पर वहां से किसी भी प्रकार की मदद न मिलने पर उन्हें चंद्रपुर जिले के एस पी अरविंद साडवे से मुलाकात कर मामले को सम्मुख रखा। माननीय एस पी साहब ने तत्काल संबंधित थाने  के पुलिस निरीक्षक को गुनाह दर्ज करने का आदेश जारी किया है।