रेल्वे का चला बुलडोजर भारी पुलिस दल के साथ रेल्वे की जमीन का हटाया गया अतिक्रमण

134

रेल्वे का चला बुलडोजर भारी पुलिस दल के साथ रेल्वे की जमीन टर कब्जा कीए अतिक्रमण को हटाया गया.

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.17 मई 2022

पुरी खबर:- चंद्रपुर शहर से 45 किलोमीटर की दुरी पर माजरी कालरी है यहा पर कोयला वाहक करने के लिए कोयला साईडिग और इसी रेल्वे मार्ग पर नेन्देड जो ने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए  यात्री ट्रेन चालू किए.

नोपानी साहेब, माढेळी येथील सट्टाकिंग सुरेंद्र कुळसंगे यांचा बंदोबस्त होईल का?  

आज सुबह 7 बजे के दौरान भारी पुलिस दल और रेल्वे के अधिकारी और रेल्वे पुलिस के सहयोग से रेलवे पटरी के पास रेलवे की ही जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाए गए थे इन्हीं माकन धारको को रेलवे ने कुछ ही दिन पुर्व नोटिस जारी कर अतिक्रमन हटाने के लिए कहा था पर कीसी ने भी रेलवे की जगह को खाली नही किया जिससे आज रेलवे ने भारी पुलिस दल और रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी मे जेसीबी मशीन से किनारे मे स्थित अवैध कब्जा किए गए मकानों को ढहा दिया.