एक हि कार्यवाही मे दो करोड़ 60 लाख से अधिक का माल जप्त..

128

एक हि कार्यवाही मे दो करोड़ 60 लाख से अधिक का माल जप्त,

अवैध कारोबारियों मे दहशत का माहौल..

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 9 मई 2022

पुरी खबर:- चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील में नवनियुक्त सहायक पुलिस अधीक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी का ट्रेनिंग पीरियड खत्म होने के बाद पुनः विवाह और छुट्टी खत्म कर वापर लौटे आयुष नोपानी  दि 07 मई 2022 कोरात 9 बजे सोईट के पास वर्धा नदी के घाट पर छापा मार कार्यवाही की जासमे अवैध रूप से रेत तस्करी कर रहे 6 हायवा ट्रक, 2 टिप्पर ट्रक और दो पोकलेन मशीन के साथ रेत स्टॉक जप्त किया.

इस कार्रवाई में २,६०,८००००/- दो करोड़ साठ लाख अस्सी हजार का माल जप्त किया है और ट्रक चालक मालक पोकलेन ऑपरेटर और घाट पर मौजूद दीवान जी को गिरफ्तार किया गया इन पर  गुन्हा क. २७५/२०२२ ३७९,३४. मा.दं.वि धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से जिले के अन्य घाटों के रेत तस्करों में नींद उड़ी हुई है ऐसे ही कर्तव्य दक्ष अधिकारी पूरे जिले में होने चाहिए ऐसी चर्चा आज जनता कर रही है.

इसी प्रकार की कार्यवाही पोभुर्णा घाट पर भी क्यों नही?

इसी प्रकार चंद्रपुर जिले के पोभुर्णा रेती घिट की चर्चा भी जोरों पर है सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पोभुर्णा घाट से एक रायल्टी पर चार चार  ट्रिप रेती के मारे जा रहे है और कभी कभी तो बगैर रायल्टी के ही ट्रिप लग रही है. और नियमों को ताक पर रख बगैर तिसरी आख के  पोकलेन मशिनो उत्खनन करना राजनीतिक गठजोड की ओर इशारा अरता है ऐसभी चर्चा जोरों टर है. इस ओर ध्यान देने मे जिला प्रसासन नाकाम साबित हो रहा है. यदि यहाँ पर चेक पोस्ट लगता है तो सरकार का महसूल डुबाने वालो पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. और रात मे नियमो को धता दिखाकर तस्करी कर रहे रेत तस्वीरों पर लगाम कसी जा सकती है। चंद्रपुर जिले के हर घाट पर एक अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए ऐसी चर्चा जनता है.