आखिरकार वह सर कटी महिला की पहचान करने मे पुलिस को मिली कामयाबी.

98

आखिरकार वह सर कटी महिला की पहचान करने मे पुलिस को मिली कामयाबी.

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.09 अप्रैल 2022

पुरी खबर:- दिनांक 4 अप्रैल 2022 को सुबह के दौरान पुलिस स्टेशन भद्रावती के हद में भद्रावती और तेलवासा रोड माइक्रोन विद्यालय के पीछे खेत में अंदाजन 20 से 22 वर्षीय युवती मृत अवस्था में निर्वस्त्र स्थिति में पाई गई जिसके शरीर मे सर नहीं था

किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस युवती का खून कर उसकी पहचान ना हो सके, जिससे उसका सर शरीर से अलग कर उसका शरीर निर्वस्त्र अवस्था में रख दिया। यह अपराध भद्रावती पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 141/2022 कलम 302, 201 के अंतर्गत दर्ज किया गया.

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अरविंद साडवे अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाडे ने तत्काल घटनास्थलका जायजा और परिसर का निरीक्षण किया. मृत महिला के शरीर पर सर नही था और बाकी शरीर नग्न अवस्था में था अपराधियों ने मृतक की पहचान ना हो पाए जिसके लिए उसका सर कलम कर साथ ले गए. इसी प्रकार कपड़े भी निकाल कर साथ ले गए इस अवस्था में किसी भी प्रकार का सबूत और निशान मौजूद न होने पर पुलिस के सामने अपराधियों ने चुनौती दी.

इस घटना में जितने भी सबूत मौजूद थे उन्हें इकट्ठा कर साइबर सेल और अधिकारियों के माध्यम से मृत महिला के शरीर पर का खून मृत देह के पास मिले इस्तेमाल की वस्तुएं आदि की खोज पत्रिका तैयार कर खोज करना प्रारंभ किया.

इसी प्रकार चंद्रपुर और चंद्रपुर के बाजू के जिले के सभी जिलों में इस उम्र की गुमशुदा या भाग कर गई युवतियों की खोजबीन की गई परंतु जानकारी प्राप्त ना हो सकी, स्थानीय गुनाह शाखा और साइबर सेल गुप्त जानकारी और तांत्रिक की जानकारी इकट्ठा कर शोध किया और दिन-रात प्रयत्न जारी रखने से पुलिस को कामयाबी मिली गुप्त जानकारी देने वाले से महिला की पहचान हुई और उसका मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ उससे उसका स्थानीय पता रामटेक जिला नागपुर प्राप्त हुआ. जिसमे उसकी बड़ी बहन से संपर्क कर पहचान करवाई गई. उसकी बड़ी बहन ने उसके शरीर का आकार और इस्तेमाल की वस्तुएं देखकर मृत  महिला उसकी बहन है यह बताया.

इस अपराध में अपराधियों की खोजबीन स्थानीय अपराध शाखा इसी प्रकार भद्रावती पुलिस साइबर सेल के विविध पथक पुलिस अधीक्षक अरविंद सरडवे और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में जांच जारी है.