वडगांव वार्ड में घुम रहे भालु का प्रबंध करे वन प्रबंधन.

69

वडगांव वार्ड में घुम रहे भालु का प्रबंध करे वन प्रबंधन।

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.03 मार्च 2022

पुरी खबर:- चंद्रपुर शहर के वडगांव वार्ड में पिछले कुछ दिनों से रात में भालू देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को खतरा होने की संभावना बनी हुई है. स्थानीय अब तक दो-तीन बार सुबह व रात में नागरिक भालू से आमने-सामने आ चुके हैं।  भालू का रिहायशी क्षेत्र मे दिखाई पडने से नागरिकों के मन में दहशत पैदा कर दी है।  पूरे वार्ड में भालू की दहशत पसरी हुई है। रात के समय डर की वजह से नागरिकों ने अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है।  स्थानीय नागरिक दिन डुबते हि अपने और अपना बच्चों को घर के अंदर कैद अर लेते है।

आगे की अप्रिय दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भालुओं को तुरंत पकडकर उचित स्थान मे छोड दिया जाना चाहिए।  साथ ही भालू को शहर में लौटने से रोकने के लिए वन विभाग को तत्काल कदम उठाने चाहिए.

काग्रेस पर्यावरण जिला अध्यक्ष की चेतावनी

काग्रेस पर्यावरण जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दि है की यदी भालू का प्रबंध नही किया जाता है तो वन विभाग कार्यालय के सामने घोर आंदोलन का इशारा ताज कुरैशी पर्यावरण विभाग चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस बयान में कहा
मुख्य वन संरक्षक एन.  आर।  प्रवीण चंद्रपुर और वन परिक्षेत्र अधिकारी आर.ए.  कारेकरी को निवेदन दीया गया
इस समय वडगांव क्षेत्र के नागरिक अल्ताफ शेख, अरुण अर्नाकोंडा, जुनैद शेख, अखिलेश जनबंधु और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.