अवैध रेत निकाल रहे मजदुर की रेत मे दबकर हुई दर्दनाक मौत.!

127

 

अवैध रेत निकाल रहे मजदुर की रेत मे दबकर हुई दर्दनाक मौत

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.01 मार्च 2022

पुरी घटना:- चंन्द्रपुर शहर के पठान पुरा गेट के बाहर जमनजट्टि के समीप इरई नदी मे अवैध रेत के घाट मे उत्खनन करते समय रेत का टिला ठह जाने से नादगाव निवासी मारोती गेडाम उम्र 40 वर्ष की मुत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना 28 की सोमवार शाम के दौरान घटित हुई है। मामला उजागर ना होने के लिए अवैध रेत उत्खनन धारक ने भरसक प्रयास किया। सुत्रो के अनुसार बानकर नामक व्यक्ति के खेतो से अवैध रेत उत्खनन के वाहन निकाले जाते है और बानकर के खेतो के समिप बडे बडे गड्ढे हो गए है प्रत्यक्ष देखने पर पहाड नुमा आक्रुती दिखाई देती है। इस भयावह स्थिति के बावजूद भी वहा पर रेत का उत्खनन होना प्रसासन की नाकामयाबी को दर्शाता है। हमारे द्वारा कई बार न्यूज के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को बताया भी जा चुका है और व्हाट्सएप मे सबुत भी भेजे गए पर प्रसासन के सर पर जु तक नही रेगी? यदि समय रहते प्रसासनिक अधिकारी इन तस्करो पर कार्यवाही करते तो शायद इस गरीब मजदूर की जान बच पाती?

पिछली कार्यवाही से 2 माह तक रुके रहे रेत तस्कर

  • इस घटना से भी यदि प्रसासन सिख नही लेता है तो शायद आगे चंन्द्रपुर शहर के इतिहास मे दर्ज होने वाली घटना भी घटित हो सकती है। अभी कुछ माह पुर्व रोहित घुघे साहब ने बडी कार्रवाई कर पठान पुरा के रेत तस्करों पर अंकुश जगाने मे कामयाब हुए थे। पर उनके जाते ही रेत तस्करों ने अपना माया जाल पूनः फैलाया और माया का लोभ दे सेटिंग से अपने अवैध कारनामों को निरंतर अंजाम दे रहे है।

 

पर करे तो करे कौन?

राष्ट्रीय संपत्ति रेत की लुट मे हिस्सा ले रहे अधिकारियों कि जाच यदि जिले के कप्तान द्वारा की जाती है तो इस तस्करी मे लिप्त कुछ बडे अधिकारीयो का भी खलासा हो सकता है