चंद्रपुर जिल्हा सामान्य रुग्णालय डॉक्टरों की लाफ़रवाही से एक महिला की मृत्यु..

122

चंद्रपुर जिल्हा सामान्य रुग्णालय डॉक्टरों की लाफ़रवाही से एक महिला की मृत्यु..

दोषी डॉक्टरों के निलंबन की मांग…

परिवार के लोगो का कहना है कि एंटीबायोटिक के ओवर डोज़ के कारण हुई मौत…

कॉपर टी निकालने के लिए दवाखाने में हुई थी ऐडमिट…

परिवार वालों के आग्रह पर चन्द्रपुर जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग),युवक कांग्रेस और कांग्रेस अनुसूचित विभाग का दवाखाने के बाहर प्रदर्शन…

पुरी खबर:- चन्द्रपुर वरोरा तालुका के मजरा गांव की “मनीषा दिवे” नामक महिला कॉपर टी निकलवाने हेतु मंगलवार दिनांक 15/2/22 को चन्द्रपुर जिल्हा सामान्य रुग्णालय में वार्ड क्र. 14 में एडमिट हुई थी। आज सुबह डॉक्टर की लाफ़रवाही से एंटीबायोटिक के ओवर डोज़ देने से अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई महिला के घरवालों ने डॉक्टर से बात करने की कोशिश की परंतु किसी डॉक्टर ने संतोषजनक बात न करते हुए ICU वार्ड में महिला को शिफ्ट कर दिया बार बार महिला के परिवारवालों के पूछने पर भी कोई कुछ नही बता रहे थे।

महिला की मृत्यु हो चुकी थी?

  • परेशान होकर महिला के परिवारवालों ने चन्द्रपुर जिला कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) के जिलाध्यक्ष सोहेल रज़ा शेख़ से संपर्क किया । तत्काल युवक कांग्रेस और अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता वँहा पहुँचकर डॉक्टरों से बात की परंतु कोई भी डॉक्टर क्या हुआ बताने को तैयार नही था। तब  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला की हमारे सामने ECG करो महिला जीवित है या नही हमे शक है। जब ECG की गई तो महिला की मृत्यु हो चुकी थी।

परिवारवालों को सही जानकारी न देकर गुमराह किया..!

  • डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मृत्यु हो जाने से और डॉक्टरों द्वारा परिवारवालों को सही जानकारी न देकर गुमराह करने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुर्दाबाद के नारे लगते हुए दोषी डॉक्टरों के निलंबन की मांग की और कहा कि महिला के परिवालों को जब तक न्याय नहीं मिलता हम यंहा पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।

दोषी डॉक्टरों के निलंबन की मांग…

  • चन्द्रपुर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सोहेल रज़ा शेख़,सैय्यद रमज़ान अली,ताजुद्दीन शेख,पवन आगदारी,रमीज़ शेख ने डीन अशोक नितनवरे,और  सोनारकर से चर्चा करते हुए आरोपी डॉक्टरों को तुरंत निलंबित करके के मामले की जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग की ।

पूरे प्रकरण में सोहेल रज़ा शेख़ जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस चन्द्रपुर, सैय्यद रमज़ान अली,पवन आगदारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग चन्द्रपुर,रमीज़ शेख़ उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस चन्द्रपुर, ताजुद्दीन शेख़, सुल्तान अशरफ़ अली,सैय्यद अनवर,हासीम खान,नाहिदा काजी,अधिवक्ता रुबीना मिर्ज़ा,मुन्नी मुमताज़,रियानुल शेख़, परवेज शेख़, आमिर शेख, इत्यादि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।