एटिएम चोरो को एलसीबी ने किया गिरफ्तार, चोरी की दुपहिया वाहन का किया इस्तेमाल.

106

LCB  ने ATM चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी की दुपहिया वाहन का किया इस्तेमाल

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.21 जनवरी 2022

पुरी खबर :- दि 17 जनवरी 2022 को बल्लारपुर स्थित बैक आफ  महाराष्ट्र  के ए टि एम दो अज्ञात लोगो बैक मे प्रवेश करने.की कोशिश की पर वे लोग कामयाब नही हुए जिसके बाद पुलिस स्टेशन बल्लारपुर मे शिकायत दर्ज कराई गई।

अपराध की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधिक्षक ने स्थानीय अपराध शाखा को जाच का आदेश जारी किया। जिसके आधार पर पुलिस निरिक्षक बाला साहेब खाडे इनके मार्ग दर्शन मे उप पुलिस निरिक्षक संदिप कापडे और संचिन गंदाडे के नेतुत्व मे दो पथक तयार किए गए। पथक की जाच मे पता चला की गुनेगारो ने बडि हि सफाई से इस गुनाह को अंजाम देने की कोशिश की और बैक के सिसिटिवि की जाच करने पर दो व्यक्ति दिखाई दिए।
सिसिटिवी के आधार पर अपराधि बल्लारपुर के दिपक उर्फ अजय राजपूत उम्र 19 वर्ष पत्ता किल्ला वार्ड चात्तावार और साथिदार नाम गिरजा शंकर विश्वकर्मा पत्ता बल्लारपुर के हि है यह सिद्ध हो गया।

इन अपराधियो पर इसके पुर्व भी चोरी का गुनाह दर्ज है यह अपराधि जिस  वाहन से आया था  क्र.MH34 BD 2882 उसे भी जप्त किया गया है इन अपराधियों मे से एक ने घटना के दो दिन पुर्व महाकाली मंदिर चंन्द्रपुर से यह वाहन चोरी किया ऐसा गुनाह भी कबुल किया है। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी मे रखा है।