CTPS चंद्रपूर के 8 नं. यु. मे 70 लाख के ठेके मे झोल?

197

सनसनीखेज :- CTPS चंद्रपूर महाऔष्णिक विद्युत केंद्र के  8 नंबर युनिट मे 70 लाख के ठेके मे झोल?

अधिकारी और ठेकेदार की आपसी रंजिश के चलते सिटिपिएस प्रशासन को लाखो का चुना.

चंद्रपूर प्रतिनिधी
दि. 04 जनवरी 2022

पूरी खबर:- चंद्रपूर महाऔष्णिक विद्युत केंद्र के  ”8 नंबर युनिट के टरबाईन मे MDPP  stainer लिकेज होणे के कारण 8 मिटर मे जोर से आवाज आने की वजह से युनिट 8 मे खराबी के चलते बंद करना पडा”. जिसके दुरुस्ती करने के लिए कंपनी को  अतिरिक्त करीब 70 लाख का तत्काल टेन्डर जारी करना पडा. फर देखने वाली चीज यह है की एक ओर जहाँ पहले ही इस युनिट के मेन्टनन्स का टेंडर  रेग्युलर कॉन्ट्रैक्टर (वार्षिक मरम्मत) को दिया गया है फिर अचानक आए इस खराबी का दोषी क्या वो कॉंट्रेक्टर नही है? इसकी जॉच होनी जरूरी है.

मिली जानकारी के अनुसार यह  टेन्डर भावना कम्पनी को मिला है पर सुत्रो की माने तो  यह काम ऐनुअल मेन्टेनेंस (वार्षिक मरम्मत) मे आने के बाद भी अगर उस काम का टेन्डर जारी किया जा रहा है तो दाल मे जरूर कुछ  काला है? और इसी कारण कंम्पनी प्रबंधन और संबंधित अभियंताओ की भूमिका संदेहास्पद है?

कम्पनी के मुख्य अभियंता अपने  कर्तव्य के प्रती कितने निष्ठावान होते इसकी खोज की जाय तो पता चलता है की  ठेकेदारो के हित को ध्यान मे रखते हुए और उनके साथ मधुर संबंधों के चलते कम्पनी को नुकसान पुहचाया जा रहा है ऐसी जानकारी हमारे सुत्रो द्वारा प्राप्त हुई है,

जिसे हमने जनता के समक्ष रखना जरूरी समझ । ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज हमेसा अपने स्लोगन ”सच जो आपको जानना चाहिए” अपनी भुमिका पर खरा साबित होने की कोशिश करता रहेगा।