घात लगाकर बैठा दिखाई दिया बाघ, नागरिकों ने कैमरे मे कैद की फोटोज..।

162

घात लगाकर बैठा दिखाई दिया बाघ, नागरिकों ने कैमरे मे कैद की फोटोज

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 28 नवंबर 2021
घुग्घुस प्रतिनिधि:

पुरी घटना घुग्घुस: चंद्रपुर जिल्हा के घुग्घुस शहर से 7 कि, मी, नजदीक यवतमाल जिले के वेकोली वणी क्षेत्र अंतर्गत निलजई-उकणी  कोयला खदान परीक्षेत्र मे मिट्टी के टीले पर बाघ को सुबह दस बजे कंपनी के कुछ  कर्मचारियों ने देखा है।  इस बाघ को पिछले चार दीन पहले उकणी जुनाड मार्ग पर शाम को देखा गया था। इसी मार्ग से वेकोली कर्मचारी सहित उकणी, जुनाड, पिपलगाव, भालर, वणी, लाठी, बेसा, बेलोरा, गांव के लोगों का आना-जाना चौबीस घंटे सुरू रहता है। क्षेत्र में बाघ के दिखने से नागरीक और कर्मचारी मे दहशत निर्माण हो चूका है।

रहागीरो और वेकोली कर्मचारीयो कहना है यह बाघ कई बार लोगों को दिखने के बाद भी बाघ को पकडने के लिए कोई  बंदोबस्त नही किया गया । बाघ ने अभी तक जानवरो के कई शिकार कर चुका है गनीमत है कि इंसान अब तक इसका शिकार नही हुआ। वेकोली कर्मचारी और नागरिकों ने वनविभाग से बाघ को पकडने कि मांग कि है।