”हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता”..! राजुरा गडचादुर मार्ग पर खुलेआम कोयला तस्करी के बेबाक बोल प्रसासनिक अमले द्वारा तस्करो को बल? बडे बोलो के साथ कबुलनामा.!

249

”हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता”..! राजुरा गडचादुर मार्ग पर खुलेआम कोयला तस्करी के बेबाक बोल

प्रसासनिक अमले द्वारा तस्करो को बल? बडे बोलो के साथ कबुलनामा.!

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.18 नवंबर 2021

पुरी खबर:- राजुरा गडचांदुर मार्ग पर खुले आम हो रही कोयला तस्करी, मार्ग पर खडे कोयले के ट्रको से दिन दहाड़े कोयला उतारा जा रहा है। इस मार्ग मे कई वर्षों से कोयला तस्करी जारी है। प्रसासनिक अमले के अधिकारियों का आना जाना होने के बाद भी तस्करो को अनदेखा कर   कोयला तस्करी को बल दिया जा रहा है!

वहीं स्थानीय कोयला तस्वीरों ने चेन बनाकर ऐरीया बाट लिया है

चंद्रपुर मे मुख्य गौन खनिज कोयले की लुट आम होती जा रही है जनता कोयले के विषय मे आई खबरो को दरकिनार कर सवाल खडे कर रही है की इन बेबाक बोल वाले साधारण से कोयला तस्वीरों पर लगाम कसना प्रसासनिक अमले के बस का न रहा ! फिर बडे घोटाले बाजो की सफेद कालरो पर हाथ लगाना कैसे संभव है?

ऐसा ही मामला राजुरा गडचादुर मार्ग पर कोयले के तस्करों की पहुच को दर्शाता है? खुले आम कोयला ट्रकों से जबरन उतारा जाता है? और फिर नागाडा, पडोली,  और वणी के टालो पर बेचकर सिमेंट कंपनियों के कोयले की हेरा फेरी कर लाखो की च़म्पत लगाई जा रही है। जनता मे चर्चा है की लाखो की अवैध कमाई मे हिस्सेदारी प्रति माह संबंधित अधिकारियों तक पहुचाकर जनता के भरोसे को तोडा जाना सुरक्षा रंक्षको की न्यायिक व्यवस्था को भी दर्शाता है?

राजुरा गडचादुर मार्ग के कोयला तस्करो से पुछे जाने पर , की आप यह कोयला कहा से लाए? आप खुले आम ट्रक ड्राइवरों से मिली भगत कर अवैध तरह से कोयले की खरीद फरोख्त कर रहे हो?

जवाब हा हम कर रहे है! हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है! हिस्सा सबको जाता है! चाहे जिले के रक्षको और स्थानीय रक्षको को भी!
इन बेबाक बोलो को सुनकर हम भी स्तध रह गये!

किसी सायर ने कहा है…

यहाँ तहजीब बिकती हैं यहाँ फरमान बिकते है,
जरा तुम दाम तो बोलो यहाँ ईमान भी बिकते हैं.