पैनगंगा ओपन कास्ट मे बडी दुर्घटना, एक वेकोली कर्मी की घटना स्थल पर मुत्यु…!

293

पैनगंगा ओपन कास्ट मे बडी दुर्घटना, एक वेकोली कर्मी की घटना स्थल पर मुत्यु…!

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.30 अक्टूबर 2021

पुरी घटना :- पैनगंगा ओसी माइन वणी एरिया WCL मे दि. 29/10/2021 की रात्रि पाली में लगभग 9.15 बजे पैनगंगा खदान के मैसर्स के एलपी एचओई पेच पर एक घातक दुर्घटना हुई।

पीड़ित का नाम-दिनेश प्रसाद पटेल पुत्र श्री शोभनाथ पटेल डिजाइन-खुदाई ऑपरेटर आयु 41 वर्ष -नाइट शिफ्ट के समय 9.15 के लगभग फॉर्म ए नंबर- 278 वीटीसी-सीबी-21/1980 दुर्घटना का स्थान-कोयला एक्सपोजर बेंच

दुर्घटना का कारण- दिनांक 29/10/21 को रात की पाली में (8 बजे से 4 बजे तक) दिनेश प्रसाद पटेल एक्स्कवेटर ऑपरेटर वॉल्वो एक्स्कवेटर में लगे हुए थे, कोयला एक्सपोजर बेंच में क्रमांक 256, लगभग 9.15 बजे वह प्रकृति कॉल के लिए खुदाई से निकल गए, इस बीच पर्यवेक्षक सह उत्खनन संचालक श्री भाविक मणिलाल लिम्बानी OC उत्खनन को दूसरे स्थान पर निकालने के लिए शुरू किया, OB हटाने के दौरान पीड़ित को कुचलध से उसने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया.

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प मुख्य आपरेटर के किसी कारण से मशीन को छोडकर निचे उतरने के बाद हेल्पर ने मशीन को चालू कर आगे पिछे लेने के  दौरान मुख्य आपरेटर का पोकलेन मशीन के निचे आ जाने से घटना स्थल पर ही मुत्यु हो गई है।