जिले का प्रचलित त़म्बकु विक्रेता वशिम झिमरी को किया पुलिस ने गिरफ्तार…।। स्थानीय गुनाह शाखा की रेड मे 4 लाख की सुगंधित तंबाकू जप्त…।। गुप्ता की बारी कब चर्चा का माहौल गर्म?

218

जिले का प्रचलित त़म्बकु विक्रेता वशिम झिमरी को किया पुलिस ने गिरफ्तार…।।

स्थानीय गुनाह शाखा की रेड मे 4 लाख की सुगंधित तंबाकू जप्त…।।

गुप्ता की बारी कब चर्चा का माहौल गर्म?

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.16 अक्टूबर 2021

पुरी खबर :- दि 12 अक्टूबर 2021 को स्थानीय गुनाह शाखा ने पडोली जिला चंन्द्रपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत MIDC के एक भाग मे स्थिति गोदाम मे प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की विक्री की जा रही है ऐसी पुलिस अधिक्षक अरविंद साडवे को शिकायत मिलने पर स्थानीय गुनाह शाखा पुलिस निरीक्षक  बाडा साहेब खाडे ने पथक तयार कर आदेश जारी किया।

स्थानीय गुनाह शाखा के पथक ने मुखबिरों द्वारा जानकारी इकट्ठा कर MIDC प्लांट नंम्बर 68 चंन्द्रपुर मे जाकर गोदाम पर छापा मारकर जाचं करने पर उस जगह पर प्रतिबंधित सुगंधित तंम्बकू पाई गई।

जिसमे सुगंधित तंबाकू 4 किलो वजन के 49 प्लास्टिक के बेग वजन 196 किलो

‌मजा 108 सुगंधित तंबाकू 200 ग्राम वजन के 19 पैकेट वजन 3.8 किलो

‌व्हि एन सुगंधित तंबाकू 30 पाऊच कुल 400 पैकेट
ऐसा कुल 4 लाख 19 हजार 572 रुपये का मुद्देमाल जप्त किया गया है।

यह कार्यवाही MIDC के गोदाम मे   वशिम अख्तर झिमरी उम्र 33 वर्ष पत्ता आम्बेडकर लेआउट गुटकाला वार्ड चंन्द्रपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अरविंद साडवे के मार्ग दर्शन मे अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी स्थानीय गुनाह शाखा पुलिस निरिक्षक बाडा साहेब खाडे के साथ स्थानीय गुनाह शाखा के पथक सहायक पुलिस निरिक्षक जितेंद्र बोबडे, पुलिस उप निरिक्षक संदिप कापडे, संजय आतकुलवार, गोपाल आतकुलवार, नितिन रायपुरे, कुदंन सिग बावरे, प्रजल झिलपे, रविंद्र पंधरे आदि ने की है।

केसर जैसी गंम्भीर बिमारी की चपेट मे युवा पिडी…

‌चंन्द्रपुर जिले मे सुगंधित तम्बाकू के व्यापार मे कई छोटे बडे व्यापारियों का समावेश है। जिसमे कम समय मे बडा माल कमा रहे, यह सुगंधित तम्बाकू तस्करो पर कार्य वाही नाम मात्र की रह गई है । सेटिंग मे महारत हासिल कर युवा पिडी मे केसर जैसी बिमारी बाट कर मौत के सौदागर बन अपनी तिजोरियां भर रहे है। जिले मे इतना बडा व्यापार पुरी सुरक्षा के साथ दिन दुना रात चौगुनी तरक्की कर रहा है  पर विभाग के अधिकारियों को डायरेक्ट लिफाफा प्रथा के चलते अनदेखा कर जनता के आखो मे धुल झोकने जैसा है। पिछले दो तीन वर्षों मे नम्बर वन का खिताब हासिल करने वाला  वशिम झिमरी पर कार्यवाही की गाज कहीं सत्ता पलट कि कोशिश तो नही ऐसी चर्चा आज नागरिकों मे है?

नागरिकों मे यह चर्चा इसलिए भी है क्योंकि गुप्ता नामक सुगंधित तंबाकू व्यापारी ने अपनी जडे मजबूत कर ली है और अवैध व्यापार बुलंदियों तक पहुचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है।