लाॅयड्स मेटल से फ्लाय ऐश परिवहन को बंद करने कि मांग…

166

लाॅयड्स मेटल से फ्लाय ऐश परिवहन को बंद करने कि मांग…

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.03 अक्टूबर 2021

घुग्घुस–प्रतिनिधि

पुरी खबर घुग्घुस: शहर के बीच उद्योग और प्रदूषण से चर्चित लाॅयड्स मेटल स्टील अन्ड आयरन कंपनी के उड़ने वाले जहरीले प्रदूषण से नागरीक त्रस्त हो चुके है।शहर के वातावरण मे प्रदूषण के बढ़ने से दमा, खांसी, टीबी, आख कि जलन बीमारी से उपचार मे बीमारो कि संख्या बढती जा रही है।लेकिन प्रदुषण का खाश परियोजना अभी तक सफल नही हुई।जिसकि मार कई वर्ष से स्थानिक लोग सहे रहे है। शहर में नगर परिषद कि स्थापना होने बाद प्रदूषण नियंत्रण पर कोई अमल, उपाय, हो पाएगा ऐसी चर्चा नागरीको के बीच चल रही है। शहर के मुख्य मार्ग से कोयला के बाद फ्लाय ऐश,वेस्ट मटेरियल परिवहन कि गती बढ गई।रेल्वे रैक के कोयला मे मिश्रण ,ईटा भट्टी मे फ्लाय ऐश उपयोग मे लाने से इसकी डिमांड बढ गई है। फ्लाय ऐश खरेदी करने वाले व्यक्ति के पास स्टाक कि माञा भरपूर रहे।जिसके कारण से गरम वेस्ट मटेरियल भी चौबीस घंटे मुख्य मार्ग से ट्रक मे परिवहन किया जा रहा है।

फ्लाय ऐश से मानव जीवन पर घातक परीनाम…!
  • मार्ग पर हवा मे उडने वाले इस जहरीले प्रदूषण से राहगीरों की आंख अंधी हो सकती है। शरीर के अंग मे गीरने से चमडी खराब हो सकती है। शहर के बीच मुख्य मार्ग से होनेवाले इस गरम फ्लाय ऐश से मानव जीवन पर घातक परीनाम भी होता है।लाॅयड्स मेटल कंपनी से होनेवाले फ्लाय ऐश,वेस्ट मटेरियल परिवहन को रोकने कि मांग आम आदमी पार्टी घुग्घुस शहर अध्यक्ष अमित बोरकर, उपाध्यक्ष अभिषेक सपडी, सचिव संदीप पथाडे, विकास खाडे, आशीष पाझारे, अभिषेक तालापेल्ली, रवि शातलावार, प्रशांत सेनानी, सारंग पिदुरकर, स्वप्नील आवळे, सागर बिर्हाडे, दिनेश पिपलकर, सोनु शेट्टीयार ,अमर आगदारी अदी कार्यकर्त्ता, पदधिकारी उपस्थिती पर लाॅयड्स मेटल प्रबंधक, पुलिस स्टेशन घुग्घुस, पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर आदी को निवेदन सौपा गया