वरोरा मे हुए तीन नाबालिग बच्चियों के अपहरण कर्ताओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार…!
चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.02 अक्टूबर 2021
पुरी खबर :– दि 27 सितंबर को दो.नाबालिक बच्चियां अपने मित्र के जन्मदिन मे जाने कि बात कहकर घर से सुबह निकली थी। बच्चियां शाम तक घर नहीं पहुंचने पर बच्चियो के माता पिता और रिस्तेदारों ने घर के आसपास और गाँव मे तेजी से खोजबीन की परंतु बच्चियां नही मिलने पर रिस्तेदारो ने पुलिस स्टेशन वरोरा आकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शिकायत 28 सितंबर 2021 पुलिस स्टेशन वरोरा अपराध क्र. 727/2021, 728/2021 कलम 363 भा.द.वी के अंतर्गत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गुनाह दर्ज किया है।
यवतमाल जिले के कुछ लडके इन नाबालिक बच्चियो के संम्पर्क मे थे
- जिसमें दो बच्चियों की उम्र 15 वर्ष से भी कम बताई जा रही है प्रकरण तकी गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद साडवे और स्थानीय गुनाह शाखा के पुलिस निरिक्षक बाडा साहेब खाडे ने तत्काल चार पथक तयार किया, पथक ने तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर जानकारी इकट्ठा कर आगे पाया की यवतमाल जिले के कुछ लडके इन नाबालिक बच्चियो के संम्पर्क मे थे. जिसके बाद तीन पथक यवतमाल जिले के रालेगांव के लिए रवाना हुए, वहा पर पहुंच गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस स्टेशन बाबुलगाव जिला यवतमाल के हद्द मे एक टोलि ने अपहरण किया है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ पथक को पुणे रवाना किया…
- दि. 29 सितंबर 2021 को रेलवे स्टेशन वर्धा जक्शन मे दिखाई देने कि जानकारी पथक ने प्राप्त कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने पर वह लेकर जाने वाले लडके राजनांदगांव जिला पुणे के है श। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ पथक को रवाना किया पुणे पुलिस के सहयोग से अधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल जाल रचकर सतर्कता से अपहरण हुए तीन नाबालिक बच्चियो और उनके साथ चार संदेहास्पद लडके
नाम रोहित गोपाल संगीले उम्र 20 वर्ष, शुभम संजय मानेकर उम्र 22 वर्ष, प्रमोद मोतीबाबा सोनवने उम्र 22 वर्ष, प्रक्षिक विलास भोयर उम्र 23 वर्ष सभी रालेगांव जिला यवतमाल के रहवासी मिलने पर सभी को पकडकर लाया गया और आगे की जाचं मे पुलिस जुटी है।
यह कार्रवाई मा. पुलिस अधीक्षक अरविंद साडवे के मार्ग दर्शन मे…।।
- यह कार्रवाई मा. पुलिस अधीक्षक अरविंद साडवे मा. अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी इनके मार्ग दर्शन मे बाडा साहेब खाडे के नेतृत्व मे पु.नि पुसाटे नियंत्रण कक्ष चंन्द्रपुर, जितेंद्र बोबडे, पु.नि. संदिप कापडे पोउपनी संचिन गदादे, पोउपनी संदिप कापडे,पोउपनी अतुल कावडे धनराज करकाडे, स्वामीदास चालेकर, गजानन नागरे, प्रसात नागोसे, संदिप मुडे, दिनेश अरडे ने कि है