वेकोली अप्रेंटशिप मे 80% स्थानिक लोगों को प्राथमिकता देने के लिए कांग्रेस पार्टी की मांग…

114

वेकोली अप्रेंटशिप मे 80% स्थानिक लोगों को प्राथमिकता देने के लिए कांग्रेस पार्टी की मांग…

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.28 सितंबर 2021
घुग्घुस–प्रतिनिधि

पुरी खबर घुग्घुस: वेकोली कंपनी मे अप्रेंटशिप प्रशिक्षण के संदर्भ मे कुछ जगह खुली है। ट्रेनिंग के लिए खुली इस जगह मे 80% स्थानिक युवाओ को भर्ती करने कि मांग घुग्घुस काॅग्रेस शहर अध्यक्ष राजु रेड्डी ने वणी क्षेत्र के तडाली कार्यलय मे मुख्य महाप्रबंधक उदय कावले से भेट देकर बात रखी गई।  इस वक्त  वेकोली कंपनी के एच आर हेड रामानुजन भी मौजूद थे। बैठक मे पुरी चर्चा होनेबाद कार्यलय मे निवेदन दिया गया था। उक्त जानकारी मे बताया गया है कि अप्रेंटशिप प्रशिक्षण अनुभव मे खुली जगह के लिए आवेदन कि अंतिम तारीख 23 सितम्बर तक कि थी। जिसकि इंटरव्यू परीक्षा आनलाईन पध्दत होगी। जिसके कारण इस इंटरव्यू मे देश से कई राज्य के युवाओ ने भाग लेना है। इस इंटरव्यू मे मेरीट लिस्ट मे आनेवाले युवाओं को भर्ती मे लिया जाएगा ऐसी जानकारी मुख्य महाप्रबंधक तडाली कार्यलय से हाशील हुई। लेकिन कोयला खदान से होंने वाले कोयला परिवहन, प्रदूषण, रेल्वे साइडिंग प्रदूषण, बेरोजगार ,आदी का मार झेलने वाले स्थानिक लोगो के साथ सरासर यह अन्याय है। इस अप्रेंटशिप ट्रेनिंग मे 80% लोगों को भर्ती मे लिया जाए, ऐसी मांग घुग्घुस  काॅग्रेस शहर अध्यक्ष राजु रेड्डी ने तडाली कार्यलय मे वेकोली प्रबंधन से कि है। अन्यथा बेरोजगार के समर्थन मे घुग्घुस काॅग्रेस कमेटी कि ओर से तीव्र आदोलन किया जाएगा आदोलन से होनेवाले नुकसान का जिम्मेदार वेकोली प्रशासन होगा। इस बैठक मे कामगार नेता सय्यद अनवर, नुरूल सिद्दीक, रोशन दंतलवार, इरशाद कुरैशी, जुबेर शेख, रोहित डाकुर, सचिन कोडावार, अयूब कुरैशी, धम्मदीप सोनारकर, सुनिल पाटील, गौस सिदीकी, महीमाल काबडे, करण रायपुरे, हिमासु कासवटे, रोहित भगत, संदेश पुसाटे, तरुण नागपुरे, महेश आरापेल्ली ,अजय बाळगुरवार आदी कार्यकर्त्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे