अवैध पार्किंग मे खडी ट्रक से बाईक कि टक्कर, दो घंटों तक बेहोश पडा रहा फिर्यादी

123

अवैध पार्किंग मे खडी ट्रक से बाईक कि टक्कर, दो घंटों तक बेहोश पडा रहा फिर्यादी

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.27 सितंबर 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरि खबर घुग्घुस: क्षेत्र मे कोयला परिवहन कि भारी ट्रको कि आवाजाही बढने से सिमेट फैक्ट्री से मुख्य मार्ग तडाली-म्हातादेवी तक रोड कि दयनीय हालत पुरी तर-बितर हो गई है। वेकोली कंपनी अंतर्गत पैनगंगा, मुगोंली, कोलगांव कोयला खदान से कोयला भरकर आवागमन करनेवाले भारी,ओवरलोडेड वाहन चौबीस घंटे सुरू रहेती है। जिसके कारण मुख्य मार्ग से तडाली-म्हातादेवी वाले मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढों को साथ प्रदूषण भी बढ गया है। ट्रक चालक अधेरे मे जगह-जगह पर अवैध पार्किग भी कर रहे हैं। डेंजर जोन वाले इस मार्ग पर रोज छोटी मोटी दुर्घटना भी हो रही है। इसी बीच रविवार कि रात एक मोटर साइकिल सवार ओवेश नसीरुद्दीन शेख (20)अपने मोटर साइकिल पर सवार होकर डिवटी से घुग्घुस घर के लिए लौट रहा था कि रात बीच रास्ते मे भाटीया कोलवाशरी के पास अंधेरे में अवैध पार्किग मे खडी ट्रक से मोटर साइकिल सवार टकरा गया। दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार को सर पर गंभीर चोट लगने से करीब दो घंटे तक बेहोश हालत मे भाटीया कंपनी के पास पडा रहा, होश आनेबाद स्वंयम परीजनो से मदत कि गुहार लगाई। जहा उसे गंभीर हालत मे राजीव रतन दवाखाना मे भर्ती किया गया।भाटीया कंपनी को चड्ढा ट्रांसपोर्ट कंपनी किराए पर चला रही हैं अंधेशा है कि किसी चड्ढा कंपनी के ट्रक होगी जो दुर्घटना मे गंभीर हुए युवक को देखकर भाग निकला है।संदेह है कि वेकोली कोयला खदान से बिमला साइडिंग के लिए कोयला का परिवहन करने वाले ट्रक रात रास्ते बीच प्लाट मे बडी संख्या मे खडी दिखाई दे रही है।पुरी छानबीन से कोयला तश्करी का मामला उजागर हो सकता है।नागरीको ने पुलिस से रात मे गस्त बढाने कि मांग कि है। रास्ते में अवैध पार्किग पर खडी ट्रक और प्लाट मे कोयला चोरी करनेवाले ट्रक पर कारवाई कि मांग कि जा रही है।