उसगांव मार्ग से कोयला परिवहन का रस्ता बंद, नागरीको ने किया चक्काजाम आंदोलन…

169

उसगांव मार्ग से कोयला परिवहन का रस्ता बंद,

नागरीको ने किया चक्काजाम आंदोलन…

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.27 सितंबर 2021
घुग्घुस–प्रतिनिधि

पुरी खबर घुग्घुस: बीते कुछ महीनों से वेकोली कंपनी के पैनगंगा, मुगोंली, कोलगांव कोयला खदान से उसगांव, घुग्घुस मार्ग से कोयले का परिवहन भारी वाहनों से बडी मात्रा से सुरू है। इस परिवहन मे अधिकतर अठरा पहीया, दस पहीया वाहनों मे ओवरलोडेड कोयला लादकर शहर के बीचो बीच से गुजर रही है। कोयला से लदे ज्यादातर वाहनों मे ञिपाल भी नही झांकी जाती है। जिसके कारण उसगांव मार्ग से घुग्घुस तक गड्ढों के साथ प्रदूषण का भी प्रमाण बढ गया है। मार्ग पर जगह जगह ट्रक खडे होने से दुर्घटना होने कि संभावना हमेशा लोंगो के बीच बनी रहती है। भारी वाहनो से अब नागरीको मे दहशत बनी है।

संदर्भ मे बताया गया है कि 25 सितम्बर को घुग्घुस पुलिस थाना मे सभी ट्रांसपोर्ट मैनेजर की बैठक बुलाई गई थी।लेकिन इस समस्या पर किसी एक ने भी सुध तक नही ली। समस्या से नागरीको ने आज उसगांव मार्ग पर कोयला परिवहन  रोककर चक्काजाम आंदोलन किया। आंदोलन मे देखते देखते कुछ देर बाद नागरीक और ट्रांसपोर्ट के बीच तनाव का महौल पैदा हुआ। इस बात कि पुलिस को जानकारी प्राप्त होते ही चंद्रपुर शहर से दंगा नियंत्रण दल बुलाकर मामलें को शांत किया गया। उसगांव नागरीको कि मांग थी कि गांव  के मुख्य मार्ग से होंने वाले कोयला परिवहन को हमेशा के लिए बंद किया जाए। कोयला परिवहन से खेती, प्रदूषण, दुर्घटना, जैसी समस्या अधिक बढ गई है। उसगांव मुख्य मार्ग के बीच गड्ढे खोदकर लोहा और बॅरीकेट से रस्ता बंद किया गया। आदोलन मे उसगांव सरपंच निवीता ठाकरे, उपसरपंच मंगेश आसुटकर, वर्षा बोदरे, यमुना राजुरकर, अदी नागरीको कि भारी संख्या मे उपस्थित थे।