होनहार छात्र के फासी पर लटकने से परिषर मे शोक का माहौल..
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.09 सितंबर 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस: वेकोली वसाहत सुभाष नगर क्वार्टर क्र. 194 मे रहेनेवाले बी एस सी छाञ प्रविण भगवान वाघमारे उम्र (22) वर्ष ने शाम 5:30 बजे अपने घर के बेड रूम मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार वेकोली के सेवानिवृत्ती भगवान वाघमारे कि पत्नी सहित एक लडका साम 5:30 बजे घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे। कि इसी बीच घर के अंदर घुसा दुसरा बेटा प्रविण भगवान वाघमारे ने दुपट्टे कि सहायता से सीलिंग फॅन पर लटक कर खुदखुशी कर ली है। आत्महत्या करने का कारणो का अब तक पता नहीं चल पाया है घुग्घुस पुलिस घटणा स्थल मे पहुचकर पंचनामा कर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर जिला अस्पताल में भेज दिया है।