जिले मे स्मार्ट विद्यालय तयार किए जाएगे, जिसके लिए 9 करोड रूपये त्तकाल उपलब्ध किए जाएगा..। पालक मंत्री विजय वडेट्टिवार

217

जिले मे स्मार्ट विद्यालय तयार किए जाएगे, जिसके लिए 9 करोड रूपये त्तकाल उपलब्ध किए जाएगा..।

पालक मंत्री विजय वडेट्टिवार

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.06 सप्टेम्बर 2021
घुग्घुस/ प्रतिनिधि
पुरी खबर:- शिक्षक यह आने वाली पीढ़ी का शिल्पकार है उनके पास से हमें ज्ञान और विश्व को देखने की सकारात्मक दृष्टि मिलती है जिले की शिक्षा को सुधारने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयत्न करना चाहिए। अब तक 65 से 70 विद्यालयों को भौतिक सुविधाओ के लिए निधि उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार जंगल के विद्यालयों में वॉल कंपाउंड तैयार किया जाएगा और स्मार्ट विद्यालयों का भी निर्माण किया जाएगा। ऐसा प्रस्ताव शिक्षण विभाग ने दिया है और तत्काल 9 करोड रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे ऐसा जिले के पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहां है।
जिला परिषद के कन्नामवार सभाग्रुह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा है। इस समय जिला परिषद अध्यक्षा संध्या ताई गुलगुले, आमदार किशोर जोर्गेवार, वित्त और बांधकाम सभापति राजू गायकवाड, समाज कल्याण समिति सभापति नागराज गेडाम, कृषी पशुसंवर्धन और दुग्धशाळा समिती सभापती सुनील उरकुडे, महिला और बालकल्याण समिती सभापती रोशनी अन्वर खान, सभी जिला परिषद सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मिताली सेठी, शिक्षणाधिकारी (माध्य) उल्हास नरड, शिक्षणाधिकारी (प्राथ) दिपेन्द्र लोखंडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
पालक मंत्री ने आगे कहा कि हमारे जीवन में विद्या का महत्व बहुत ज्यादा है शिक्षक दिन पर महत्वपूर्ण कार्य करने वाले शिक्षकों को चंद्रपुर जिला शिक्षक पुरस्कार दिया गया है। इस समय जिले के पालक मंत्री ने शिक्षकों से संवाद साधा और कहा कि शिक्षकों ने कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाई, इसलिए सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया जाना चाहिए.